आज यानी 7 मई को तीसरे चरण का चुनाव संपन्न हो गया है. इन सबके बीच जिन इलाकों में चुनाव होने वाले हैं वहां से नामांकन की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं. कुछ ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं, जो वाकई चौंकाने वाली हैं. यूपी के बस्ती से एक ऐसा मंजर सामने आया जिसके बारे में जिसने भी सुना वो हैरान रह गया. यहां एक नेता भैंस पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे. लेकिन इसी बीच उनके साथ ऐसा हादसा हुआ कि उनका प्रस्तावक ही गायब हो गया. ऐसे में नेताजी का संसदीय चुनाव लड़ने का सपना सपना ही रह गया.
कहां गायब हो गए प्रस्तावक?
दरअसल, बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गोभियापार गांव के रहने वाले अब्दुल गफ्फार खान आज अपना नामांकन भरने के लिए भैंसहा से जिला समाहरणालय के लिए निकले. लेकिन इस दौरान उनके प्रस्तावक ही गायब हो गये. जिसके चलते वह अपना नामांकन दाखिल नहीं कर सके. आपको बता दें कि निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए नामांकन पत्र भरने के लिए कम से कम 10 प्रस्तावकों की आवश्यकता होती है. अब्दुल गफ्फार भी अपने प्रस्तावकों के साथ निकले थे, लेकिन जिला पदाधिकारी कार्यालय पहुंचते-पहुंचते प्रस्तावक गायब हो गये.
कौन हैं अब्दुल गफ्फार खान?
जानकारी के मुताबिक अब्दुल गफ्फार हार्ड वेयर की दुकान चलाते हैं. इस बार वह लोकसभा में अपनी किस्मत आजमाना चाहते थे लेकिन इस बार उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया. नारे लगाते हुए अपने समर्थकों के साथ निकले गफ्फार को उनके ही समर्थकों ने धोखा दे दिया, जिसके कारण वह इस बार चुनाव नहीं लड़ सके. आपको बता दें कि INDIA गठबंधन, बीजेपी और बीएसपी सहित 8 उम्मीदवार पार्टी के सिंबल पर चुनावी मैदान में हैं जबकि 3 निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह का बड़ा ऐलान, कहा- ये मेरा आखिरी चुनाव
11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया दाखिल
इस सीट पर कुल 11 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है. इसी दौरान अब्दुल गफ्फार जब जिला अधिकारी के ऑफिस पहुंचे तो उन्हें देख हर कोई हैरान हो गया था. उनके भैंस से आने का अंदाज लोगों के बीच एक चर्चा का विषय बना दिया.
ये भी पढ़ें- बड़ी लड़ाई.. प्रमुख उम्मीदवार.. जानें इस चरण की बड़ी बातें
Source : News Nation Bureau