पूरे देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. राजनीतिक दावंपेंच के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल के कोझिकोड में जनसभा को सम्बोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने राज्य में सत्ता पर काबिज सीपीएम सरकार के साथ पीएम मोदी पर भी जमकर हमला बोला. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'मैं सीपीएम से पूछना चाहता हूं कि जब केरल बाढ़ का सामना कर रहा था तब वे कहां थे? मैं सीपीएम से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने बाढ़ से प्रभावित 10,000 परिवारों के लिए क्या किया.सीपीएम सिर्फ हिंसक रूप से काम करने में ही सक्षम है. जब रोजगार की बात आती है, तो सीपीएम के पास कोई जवाब नहीं है.'
Source : News Nation Bureau