बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भले ही समाजवादी पार्टी (SP) के साथ गठबंधन किया हो, लेकिन उनका फोकस दक्षिण के राज्यों पर भी है. इसी कारण वहां का दौरा कर वह जनसभाएं कर रही हैं. आज इसी क्रम में वह आंध्र प्रदेश के तिरुपति में एसवीयू स्टेडियम में अपनी पहली जनसभा को संबोधित करेंगी. वहीं, उनकी दूसरी जनसभा हैदराबाद के तेलंगाना (Telangana) में एलवी स्टेडियम में होगी.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायनाड से दाखिल किया नामांकन
आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh) में लोकसभा के साथ ही विधान सभा चुनाव भी हो रहे रहे हैं. बसपा वहां पर अभिनेता पवन कल्याण की जन सेवा पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है. गौरतलब है कि मायावती ने कल आंध्र प्रदेश के ही विजयवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित किया था. वहां से उन्होंने प्रधानमंत्री पद की दावेदारी के संकेत भी दिये थे.
यह भी पढ़ें- वायनाड : राहुल गांधी को टक्कर देंगे तुषार वेल्लापल्ली, जानें उनके बारे में सब कुछ
बसपा मुखिया लोकसभा चुनाव को लेकर बेहद गंभीर हैं. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी के साथ तथा हरियाणा, छत्तीसगढ़ व राजस्थान में भी अपने प्रत्याशी उतारने वाली बसपा दक्षिण भारत में अपना प्रसार कर रही है.
PM नरेंद्र मोदी ने आचार संहिता का उल्लंघन क्यों किया - मायावती, देखें VIDEO
Source : IANS