लोकसभा चुनाव 2019: यूपी में 8 लोकसभा सीटों के लिए 63.69 प्रतिशत मतदान

जम्मू एवं कश्मीर की दो लोकसभा सीटों जम्मू, बारामूला के लिए गुरुवार को हुए मतदान में 56 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. चुनाव प्रक्रिया यहां शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव 2019: यूपी में 8 लोकसभा सीटों के लिए 63.69 प्रतिशत मतदान

यूपी में 8 लोकसभा सीटों के लिए 63.69 प्रतिशत मतदान

Advertisment

उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण की आठ सीटों के लिए कुल 63.69 फीसदी मतदान हुआ. सर्वाधिक 70.68 प्रतिशत मतदान सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र में हुआ जबकि सबसे कम गजियाबाद में 57़ 60 फीसदी मतदान हुआ. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकेटश्वर लू के मुताबिक, सहारनपुर में 70. 68 प्रतिशत, कैराना में 62.10 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 66.66 प्रतिशत, बिजनौर में 65.40 प्रतिशत, मेरठ में 63 प्रतिशत, बागपत 63.90 प्रतिशत, गाजियाबाद में 57.60 प्रतिशत, गौतमबुद्ध नगर में 60.15 प्रतिशत मतदान हुआ है.

प्रथम चरण में 10 जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों में कुल 1,52,68,056 मतदाता मतदान के पात्र हैं. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,27,469 और महिला मतदाताओं की संख्या 69,39,761 है. इसमें 826 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं. आठ लोकसभा सीटों के लिए कुल 6,557 मतदान केन्द्र बनाए गए थे. पहले चरण के चुनाव में एक लाख पांच हजार पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी.

ज्ञात हो कि प्रथम चरण के मतदान में सात बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया ने दिन बढ़ने के साथ गति पकड़ी। सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद व गौतमबुद्ध नगर में कई जगहों पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान प्रभावित भले ही रहा, लेकिन मतदान फिर भी चलता रहा. मुस्लिम महिलाओं ने इस बार काफी उत्साह दिखाया. हर जगह लंबी कतारों में मुस्लिम महिलाएं बड़ी संख्या में दिखीं. कैराना में फर्जी मतदान रोकने के लिए केंद्र पर तैनात बीएसएफ को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी.

वर्ष 2014 में सहारनपुर में 74.23 प्रतिशत, कैराना में 73.05 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 69.64 प्रतिशत, बिजनौर में 67.83 प्रतिशत, मेरठ में 63.15 प्रतिशत, बागपत में 66.97 प्रतिशत, गाजियाबाद में 56.98 प्रतिशत, गौतमबुद्ध नगर में 60.38 प्रतिशत मतदान हुआ था.

Source : IANS

Lok Sabha Elections Uttar Pradesh lok sabha election 2019 lok sabha elections first phase first phase 91 Lok Sabha seats all seats in first phase 11th April voting elections in 20 states 11th April elections lok sabha chun
Advertisment
Advertisment
Advertisment