लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के सातवें और अंतिम चरण के लिए रविवार की सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है. सातवें चरण में उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित 8 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. पिछले 6 चरणों के दौरान अब तक 543 लोकसभा सीटों में से अब तक 484 सीटों पर मतदान हो चुके हैं. अंतिम चरण में पंजाब (Panjab) और उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh), बिहार (Bihar) और मध्य प्रदेश (madhya pradesh) की आठ-आठ, पश्चिम बंगाल (West Bengal) की नौ, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की 4 सीटों, झारखंड (Jharkhand) की 3 और चंडीगढ़ (Chandigarh) सीट पर मतदान होगा.
Topic covered - general election 2019, lok sabha elections 2019, lok sabha election result date, elctions 2019 result dates, election results 2019, lok sabha chunav 2019, elections 2019, जनरल इलेक्शन 2019, लोक सभा इलेक्शन 2019, लोकसभा चुनाव रिजल्ट डेट, लोक सभा इलेक्शन 2019, लोक सभा चुनाव रिजल्ट तारीख.
918 उम्मीदवारों के किस्मत होगी ईवीएम में बंद
सातवें चरण के चुनाव में कुल 918 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. लगभग 10 करोड़ मतदाता सुबह इनके भाग्य का फैसला करने के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इस चरण के चुनाव में नक्सल प्रभावित बिहार की सासाराम और काराकट लोकसभा सीट के चार-चार विधानसभा क्षेत्रों में व उत्तर प्रदेश की राबर्टसगंज सीट के तीन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की अवधि सुबह सात बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित की गई है.
चुनाव से जुड़े कुछ तथ्य इस प्रकार है
अंतिम चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान हो रहा है. 59 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान में 10 करोड़ से अधिक मतदाता. 918 उम्मीदवार चुनावी मैदान में. 112993 मतदान केंद्र. शाम तक तमिलनाडु के वेल्लोर को छोड़कर सभी निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव समाप्त हो जाएगा. धन के अत्यधिक इस्तेमाल के बाद वेल्लोर में मतदान रद्द. नयी तारीख की घोषणा होगी.
HIGHLIGHTS
- 8 राज्यों की 59 सीटों पर अंतिम चरण में वोटिंग
- PM नरेंद्र मोदी की सीट वाराणसी में मतदान
- रवि किशन गोरखपुर से तो सनी देओल गुरदासपुर से मैदान में
- पटना साहिब में रविशंकर Vs शत्रुघ्न सिन्हा की जंग
Source : News Nation Bureau