भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रविवार को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए गुजरात की चार और सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए. इसमें तीन सीटों पर मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए गए और जूनागढ़ से राजेश चुडास्मा को बनाए रखा. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा तय की गई सूची में पाटन सांसद लीलाधरभाई वाघेला की जगह पर भरतसिंह दभी ठाकोर व आणंद सांसद दिलीप पटेल की जगह पर मितेशभाई पटेल (बाकाभाई) को उतारा गया है.
इसे भी पढ़ें: गुजरात: जयंती भानुशाली मर्डर केस में पूर्व बीजेपी नेता छबिल पटेल एयरपोर्ट से गिरफ्तार
छोटा उदयपुर में निवर्तमान सांसद रमेशसिह रथवा को टिकट नहीं दिया गया है, उनकी जगह गीताबेन रथवा को टिकट दिया गया है. इसके साथ बीजेपी ने 23 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने 2014 में सभी 26 लोकसभा सीटें जीती थी.
बता दें कि गुजरात में साढ़े दो वर्षों तक पटेल आंदोलन का महिला चेहरा रहीं रेशमा पटेल ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से इस्तीफा दे दिया और कहा कि पार्टी सिर्फ एक 'मार्केटिंग कंपनी' है, और कुछ नहीं. हार्दिक पटेल की अगुवाई में पाटीदार आंदोलन की एक मुख्य सदस्य रहीं रेशमा पटेल ने बाद में बीजेपी की सदस्यता ले ली थी. उन्होंने गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतू वघानी को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
Source : IANS