लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के चुनाव के लिए आज उत्तराखंड में उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे. आज यानी शुक्रवार को टिहरी और पौड़ी गढ़वाल सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे. पौड़ी से बीजेपी प्रत्याशी और राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत नामांकन करेंगे. वहीं, टिहरी लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह नामांकन करेंगी.
इसे भी पढ़ें: बीजेपी आज जारी कर सकती है दूसरी लिस्ट, राहुल गांधी कर सकते हैं प्रेस कांफ्रेंस
इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू , राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश समेत हजारों समर्थकों उनके साथ मौजूद रहेंगे.
बता दें कि नैनीताल, अल्मोड़ा और हरिद्वार लोकसभा सीट के प्रत्याशी 25 मार्च यानी आखिरी दिन नामांकन पर्चा भरेंगे.
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची गुरुवार को जारी की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर उत्तर प्रदेश की संसदीय सीट वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी की पहली सूची में 182 प्रत्याशियों के नाम हैं. पार्टी नेता जेपी नड्डा ने सूची जारी करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मौजूदा संसदीय सीट वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को गुजरात के गांधीनगर से टिकट दिया गया है.
और पढ़ें: ब्लॉग लिखकर एक बार फिर जेटली ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा फर्जी अभियानों की निकल गई हवा
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह एक बार फिर लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे. नितिन गडकरी को नागपुर से टिकट मिला है. जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह गाजियाबाद, सत्यपाल सिंह बागपत, साक्षी महाराज उन्नाव से चुनाव लड़ेंगे. स्मृति ईरानी एक बार फिर अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का सामना करेंगी.
Source : News Nation Bureau