इस बार के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में युवा वोटरों की अहम भूमिका होगी. दिल्ली की सत्ता पर कौन राज करेगा यह युवा ही तय करेंगे. ये 25 करोड़ युवा जिस भी पार्टी या प्रत्याशी के पीछे खड़े हो जाएंगे, जीत उसी की होगी. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 2019 के लोकसभा चुनाव में नौ फीसदी वोटर पहली बार शामिल होंगे. देश में 90 करोड़ लोग इस बार वोट डालेंगे. इनमें से 8.40 करोड़ नये मतदाता हैं. करीब 1.5 करोड़ युवा मतदाताओं की आयु 18-19 साल के बीच है.
यह भी पढ़ेंः PM मोदी के इस मुहिम में शामिल हुए वीरेंद्र सहवाग, बोले- 'इच वन और खींच वन- और करो मतदान!'
25 करोड़ वोटर 24 साल से कम उम्र के होंगे. ये मतदाता इसलिए भी बेहद खास हैं, क्योंकि यह बेहतर तरीके से जानकारी को हासिल करते हैं, तकनीक का इस्तेमाल करते हैं और अपनी स्वतंत्र सोच रखते हैं. यही वह वर्ग है जो चुनावों में सबसे अधिक बढ़-चढ़ कर भागीदारी करता है. इस वर्ग पर सभी राजनीतिक दलों की नजरें हैं. यही कारण है कि इस आयु वर्ग को ध्यान पर रख ही प्रत्याशी प्रचार की रणनीति बना रहे हैं. सभी प्रमुख दलों की युवा इकाइयां इन युवाओं को आकर्षित करने का प्रयास कर रही हैं.
पहली बार वोटर बने युवाओं के हाथ 282 सांसदों की किस्मत
लोकसभा चुनाव 2019 में 29 राज्यों की 282 सीटों पर युवा निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के आधार पर पता चलता है कि इन सीटों पर 2014 में जितना जीत का अंतर था, 2019 में पहली बार वोट करने वालों की संख्या उससे कहीं ज्यादा हो सकती है. 1997 और 2001 के बीच जन्म यह मतदाता पिछले आम चुनाव में मतदान के योग्य नहीं था. अनुमान है कि हर लोकसभा सीट पर औसतन 1.49 लाख वोटर ऐसे होंगे जो पहली बार मतदान करेंगे.
इन राज्यों की इतनी सीटों पर युवा हैं प्रभावी
पश्चिम बंगाल में 32, बिहार में 29, उत्तर प्रदेश में 24, कर्नाटक में 20, तमिलनाडु में 20, राजस्थान में 17, केरल में 17, झारखंड में 13, आंध्र प्रदेश में 12, महाराष्ट्र में 12, मध्य प्रदेश में 11, असम में 10
18-19 वर्ष के मतदाता
1 आंध्र प्रदेश 5,39,804
2 अरूणाचल प्रदेश 27342
3 आसाम 706489
4 बिहार 579035
5 छत्तीसगढ़ 460394
6 गोवा 23768
7 गुजरात 768745
8 हरियाणा 139821
9 हिमाचल प्रदेश 88127
10 जम्मू-कश्मीर 182182
11 झारखंड 220724
12 कर्नाटक 712606
13 केरल 261778
14 मध्यप्रदेश 1360554
15 महाराष्ट्र 1199527
16 मणिपुर 28614
17 मेघालय 76782
18 मिजोरम 52556
19 नागालैंड 19171
20 ओडिशा 545401
21 पंजाब 255887
22 राजस्थान 1282118
23 सिक्किम 20246
24 तमिलनाडु 898759
25 तेलंगाना 599933
26 त्रिपुरा 69322
27 उत्त्राखंड 85673
28 उत्तर प्रदेश 1675567
29 पश्चिम बंगा 2001898
30 अंडमान निकोबार 4462
31 चंडीगढ़ 12094
32 दमन-दीव 16466
33 दादर नागर हवेली 23290
34 दिल्ली 97684
35 लक्ष्य द्वीप 2337
36 पुडुचेरी 25668
कुल 15064824
Source : DRIGRAJ MADHESHIA