लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) : चुनाव आयोग ने रविवार देर शाम लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha Election 2019) की तारीखों का ऐलान कर दिया है. सात चरणों में होने वाले मतदान में करोड़ों लोग वोट डालेंगे. इतने बड़े पैमाने पर चुनाव कराना आम बात नहीं है. इसे लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी कर ली है. चुनाव आयोग की साइट पर कुछ चौंकाने वाले आंकड़े मिले, जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.
यह भी पढ़ें ः Lok Sabha Election 2019 : यूपी के अकबरपुर में 29 अप्रैल को होगा मतदान, क्या फिर बरकरार रहेगा बीजेपी का दबदबा?
चुनाव आयोग के अनुसार, लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha Election 2019) में इस बार 90 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. 2014 के लोकसभा चुनाव में करीब 8.15 करोड़ लोग वोट देने योग्य थे, लेकिन सिर्फ 55 करोड़ मतदाताओं ने ही वोट डाले थे. भारत में 1951 में हुए पहले आम चुनाव में करीब 17.3 करोड़ योग्य मतदाता थे. अगर 2014 के चुनाव से तुलना करें तो इस बार मतदाताओं की सूची में 8.5 करोड़ नए वोटर जुड़ गए हैं. 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी ने शानदार जीत हासिल कर केंद्र में सरकार बनाई थी.
यह भी पढ़ें ः Lok Sabha Elections 2019: 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में डाले जाएंगे वोट, इस दिन आएंगे नतीजे
बता दें कि 8.5 करोड़ नए वोटर वे लोग हैं, जिनकी उम्र 18 से 19 साल है और ये लोग पहली बार वोट डालेंगे. भारत की दो तिहाई आबादी की उम्र 35 वर्ष से कम है. महिला-पुरुष के अलावा भारत में ट्रांसजेंडर वोटरों की संख्या 38,325 है, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट ने 2014 में तीसरे जेंडर के रूप में मान्यता दी थी. इस बार वोट डालने के लिए 11 लाख इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की आवश्यकता होगी. साथ ही 10 लाख मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें ः Lok Sabha Elections 2019: Voter list में आपका नाम है या नहीं, जानें मोबाइल से कैसे करें चेक
प्रत्याशियों पर एक नजर
2014 के आम चुनाव में 8,251 प्रत्याशियों ने हिस्सा लेकर अपनी किस्मत आजमाई थी. देश में कुल 3,626 राजनीतिक पार्टियां हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने सिर्फ 1841 पार्टियों को ही मान्यता दी है. निचले सदन यानी लोकसभा में कुल 545 सीटें हैं. इनमें से 543 के लिए चुनाव होंगे, जबकि दो आरक्षित हैं. 2014 में 186 ऐसे उम्मीदवार जीतकर आए जिनका आपराधिक रिकॉर्ड था.
यह भी पढ़ें ः Lok Sabha Election 2019 Schedule: उत्तर प्रदेश में सभी 7 चरणों में होगा चुनाव, जानें आपके शहर में कब होगी VOTING
2014 के लोस चुनाव में जब्त किए गए अवैध पदार्थ
पिछले लोकसभा चुनाव में चुनाव अधिकारियों ने राजनेताओं और उनके समर्थकों के पास से 4.2 करोड़ डॉलर जब्त किए थे. इसमें वोट खरीदने के लिए भी पैसे थे. उम्मीदवारों को केवल एक लाख डॉलर खर्च करने की इजाजत है. उस समय चुनाव प्रचार के दौरान अधिकारियों ने 1.6 करोड़ लीटर शराब जब्त की थी. वोटरों को खरीदने के लिए अक्सर शराब का उपयोग किया जाता है. साथ ही 17000 किलोग्राम अवैध ड्रग्स भी जब्त की गई थी.
Source : News Nation Bureau