जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी होने की तारीख करीब आ रही है, राजनीतिक दलों तेजी से अपने तैयारी पूरी करने में जुटे हैं. लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव सपा प्रदेश कार्यालय में बैठक कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक चल रही है.
यह भी पढ़ें ः लोकसभा चुनाव 2019: अखिलेश यादव ने अपर्णा को दिया झटका, चौथी लिस्ट में संभल से किसी और को दिया टिकट
सूत्रों के अनुसार, लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत को लेकर मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव बैठक कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि सपा-बसपा गठबंधन के सीट बंटवारे को लेकर विचार-विमर्श चल रही है. जौनपुर लोकसभा सीट पर बदलाव हो सकता है. इसे लेकर सपा कार्यालय में मुलायम सिंह और अखिलेश यादव चर्चा कर रहे हैं. बता दें कि अभी जौनपुर सीट बसपा के पास है. जौनपुर सीट बदलने पर बलिया सीट पर भी बदलाव होगा. सपा के कोटे से बसपा को बलिया सीट मिलेगी. इस मौके पर बनारस, जौनपुर और उन्नाव जिलों के पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे.
Source : News Nation Bureau