New Update
Advertisment
बिहार एनडीए (NDA) ने आज यानी शनिवार को अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया. 40 में से 39 सीटों के लिए नामों की घोषणा की गई. एलजेपी ने खगड़िया सीट पर अभी किसी प्रत्याशी को नहीं उतारा है. वहीं 39 नामों की लिस्ट में शत्रुघ्न सिन्हा का नाम नहीं है. उनका बीजेपी ने पत्ता साफ करते हुए पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद को टिकट दिया है. वहीं गिरिराज सिंह की सीट बदल दी गई है. इस बार गिरिराज सिंह नवादा से नहीं बल्कि बेगूसराय से ताल ठोकेंगे. जबकि शाहनवाज हुसैन को इस बार बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है. 2014 में आरजेडी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए रामकृपाल यादव को वहीं सीट दिया गया है जिससे चुनकर वो संसद पहुंचे थे. रामकृपाल यादव इस बार भी पाटलीपुत्र से चुनावी मैदान में उतरेंगे. आइए देखते हैं एनडीए उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट-
- बाल्मीकि नगर से जेडीयू के वैधनाथ प्रसाद महतो को टिकट
- पश्चिमी चंपारण से बीजेपी के डॉ. संजय जयसवाल को टिकट
- पूर्वी चंपारण से बीजेपी के राधा मोहन सिंह को टिकट
- शिवहर से बीजेपी की रमा देवी उम्मीदवार
- सीतामढ़ी से जेडीयू के डॉ. बरुण कुमार उम्मीदवार
- मधुबनी से बीजेपी के अशोक कुमार यादव को टिकट
- झंझारपुर से जेडीयू के राम प्रीत मंडल को टिकट
- सुपौल से जेडीयू के दिलेश्वर कमैत को टिकट
- अररिया से बीजेपी के प्रदीप सिंह को टिकट
- किशनगंज से जेडीयू उम्मीदवार महमूद अशरफ
- कटिहार से जेडीयू उम्मीदवार दुलाल चंद गोस्वामी
- पूर्णिया से जेडीयू उम्मीदवार संतोष कुमार कुशवाहा
- मधेपुरा से जेडीयू उम्मीदवार दिनेश चंद्र यादव
- दरभंगा से बीजेपी के गोपाल जी ठाकुर को टिकट
- मुजफ्फरपुर से बीजेपी उम्मीदवार अजय निषाद
- वैशाली से एलजेपी उम्मीदवार वीणा देवी
- गोपालगंज (एससी) जेडीयू उम्मीदवार आलोक कुमार सुमन
- सीवान से जेडीयू उम्मीदवार कविता सिंह
- महाराजगंज से बीजेपी उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
- सारण बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी
- हाजीपुर (एससी) एलजेपी उम्मीदवार पशुपति कुमार पारस
- उजियारपुर से बीजेपी के नित्यानंद राय को टिकट
- समस्तीपुर (एससी) एलजेपी उम्मीदवार रामचंद्र पासवान
- बेगूसराय से बीजेपी के गिरिराज सिंह को टिकट
- खगड़िया सीट एलजेपी के लिए (खाली है)
- भागलपुर से जेडीयू उम्मीदवार अजय कुमार मंडल
- बांगा से जेडीयू उम्मीदवार गिरिधारी यादव
- मुंगेर जेडीयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को टिकट
- नालंदा से जेडीयू उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार को टिकट
- पटना साहिब से बीजेपी उम्मीदवार रवि शंकर प्रसाद
- पाटलीपुत्र से बीजेपी उम्मीदवार राम कृपाल यादव
- आरा से राज कुमार सिंह बीजेपी उम्मीदवार
- बक्सर से बीजेपी उम्मीदवार अश्विनी कुमार चौबे
- सासाराम से बीजेपी उम्मीदवार छेदी पासवान
- कराकाट से महाबली सिंह जेडीयू उम्मीदवार
- जहानाबाद से चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जेडीयू उम्मीदवार
- औरंगाबाद से बीजेपी उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह
- नवादा से एलजेपी उम्मीदवार चंदन कुमार
- गया से जेडीयू के विजय कुमार मांझी को टिक
- जमुई(एसी) से चिराग कुमार पासवान को मिला टिकट
Source : News Nation Bureau
Shatrughan Sinha
Giriraj Singh
Ravi Shankar Prasad
lok sabha election 2019
bjp candidate list
BJP list
Bihar NDA
Bjp List 2019
nda candidate list in bihar
Advertisment