सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के दो चरणों की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. आज यानी गुरुवार से तीसरे चरण के लिए अधिसूचना के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 4 अप्रैल तक नामांकन दाखिल हो सकेंगे. 5 अप्रैल तक नामांकन पत्रों की जांच होगी. 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.तीसरे चरण में यूपी की 10 लोकसभा सीटों के लिए आज से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया. मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत लोकसभा सीट के लिए नामांकन शुरू होगा. तीसरे चरण में ताल ठोंकने वाले प्रमुख चेहरों की बात करें तो उत्तर प्रदेश के रामपुर से जया प्रदा, मैनपुरी, पीलीभीत से वरूण गांधी, मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव हैं.
तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर डाले जाएंगे वोट
बिहार -5 सीट, उत्तर प्रदेश-10 सीटें, असम-4 सीट, छत्तीसगढ़-7 सीट, गुजरात-26 सीट, गोवा-2 सीट, जम्मू-कश्मीर -1सीट, कर्नाटक -14सीट, केरल-20सीट, महाराष्ट्र-14 सीट, ओडिशा-6 सीट, पश्चिम बंगाल-5सीट, दादर नागर हवेली-1सीट, दमन दीव-1सीट
दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 सीटों पर 18 अप्रैल को होगा चुनाव
बिहार-5 सीट, यूपी- 8 सीट, छत्तीसगढ़-3 सीट, जम्मू-कश्मीर-2 सीट, कर्नाटक-14 सीट, महाराष्ट्र -10 सीट, मणिपुर- 1 सीट, ओडिशा-5 सीट, तमिलनाडु- 39 सीट, त्रिपुरा-1सीट, उत्तर प्रदेश-8सीट, पश्चिम बंगाल-3सीट, पुद्दुचेरी-1सीट, असम -5 सीट
पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान 11 अप्रैल को
आंध्र प्रदेश 25- सीट, अरुणाचल -2सीट, बिहार -4 सीट, छत्तीसगढ़ -1सीट,असम -5 सीट, जम्मू-कश्मीर -2 सीट, महाराष्ट्र -7 सीट, मणिपुर -1 सीट, मेघालय -2 सीट , मिजोरम -1 सीट, नागालैंड- 1 सीट, ओडिशा -4 सीट, सिक्किम -1 सीट, तेलंगाना-17 सीट, त्रिपुरा -1 सीट, उत्तर प्रदेश -8 सीट, उत्तराखंड -5 सीट, पश्चिम बंगाल -2 सीट, अंडमान निकोबार- 1 सीट, लक्षद्वीप -1 सीट.
23 मई को मतगणना होगी और उसी दिन शाम को देश में किसकी सरकार बनेगी, इसकी स्थिति साफ हो जाएगी.
Source : News Nation Bureau