लोकसभा चुनाव चौथा चरण : 5 बजे तक 58.2% वोटिंग, देखें कहां कितना हुआ मतदान

लोकसभा चुनावों के चौथे चरण (Phase 4 Polling) में आज 9 राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर मतदान जारी है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव चौथा चरण : 5 बजे तक 58.2% वोटिंग, देखें कहां कितना हुआ मतदान

एक पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की कतार (फाइल फोटो)

Advertisment

लोकसभा चुनावों के चौथे चरण (Phase 4 Polling) में आज 9 राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर मतदान जारी है. चौथे चरण में पूर्व केंद्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल, यूपी के कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी, सपा की डिंपल यादव, साक्षी महाराज और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया जैसे राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. इस चरण में महाराष्ट्र (Maharashtra) की 17, राजस्थान (Rajasthan) और उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) की 13-13, पश्चिम बंगाल (West Bengal) की आठ, मध्य प्रदेश और ओडिशा (Odisha) की छह-छह, बिहार (Bihar) की पांच और झारखंड (Jharkhand) की तीन सीटों पर वोटिंग होगी. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) की अनंतनाग सीट पर भी वोटिंग होनी है. अनंतनाग सीट पर तीन चरणों में मतदान कराया जा रहा है. बीजेपी (BJP) और उसकी सहयोगी पार्टियों के लिए चुनावों का यह चरण काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि 2014 के लोकसभा चुनावों में इन 72 में से 56 सीटों पर उन्हें जीत मिली थी. बाकी बची 16 सीटों में से 2 पर कांग्रेस को जीत मिली थी, जबकि शेष सीटें तृणमूल कांग्रेस (TMC) और बीजद (BJD) को 6-6 सीटें मिली थीं. मतदान से जुड़े पल-पल के अपडेट के लिए Watch www.newsstate.com 

Source : News Nation Bureau

BJP congress Lok Sabha Elections Uttar Pradesh lok sabha chunav fourth phase Voting BSP SP Elections 2019 General Election 2019 Lok Sabha polls 2019 phase 4 4th phase of polling on April 29 phase 4 election dates
Advertisment
Advertisment
Advertisment