लोकसभा चुनाव अपने अंतिम दौर में हैं. रविवार को छठे चरण का मतदान होगा. छठे दौर के चुनाव में उत्तर प्रदेश की 14, झारखंड की 4, हरियाणा की 10, दिल्ली की 7 और बिहार-मध्य प्रदेश की 8-8 सीटों पर मतदान होना है. छठे चरण के चुनाव में 10.17 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 979 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला रविवार को मतदाता करेंगे. चुनाव सही तरीके से हो इसके लिए हर बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चुनाव आयोग ने इस चरण के मतदान के लिए 1.13 लाख से अधिक बूथ बनाए हैं.
छठे चरण के चुनाव में 2014 में बीजेपी ने जीती थी 45 सीटें
इस चरण को बीजेपी के लिए कड़ी परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि 2014 के चुनाव में बीजेपी ने इनमें से 45 सीटें जीतीं थीं जबकि तृणमूल कांग्रेस को आठ, कांग्रेस को दो और समाजवादी पार्टी और लोजपा को एक-एक सीट पर जीत मिली थीं.
इसे भी पढ़ें: PM Narendra Modi Exclusive: खाने में आम, गुजराती खाकड़ा और पोशाक में हाफ स्लीव कुर्ता है पसंद
बिहार में 5 केंद्रीय मंत्रियों का होगा भविष्य तय
बिहार जो की राजनीतिक रूप से बेहद ही अहम माना जाता है अंतिम दो चरण के चुनाव में 5 केंद्रीय मंत्रियों का भविष्य तय होगा. लोकसभा चुनाव 2014 में इन सभी आठ सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के प्रत्याशी चुनाव जीतकर लेाकसभा पहुंचे थे. इस चुनाव में एनडीए के लिए इन सीटों में अपने कब्जे में रखने की चुनौती है.
बिहार के जिन आठ सीटों वाल्मीकिनगर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, वैशाली, सीवान, गोपालगंज और महाराजगंज में रविवार को मतदान होना है, उन सभी सीटों पर पिछले चुनाव में नरेंद्र मोदी की आंधी में राजग ने कब्जा जमाया था.पिछले चुनाव में वैशाली लोकसभा क्षेत्र से लोजपा के प्रत्याशी विजयी हुए थे, जबकि शेष सभी सात सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार जीत दर्ज किए थे.
पांच अन्य केंद्रीय मंत्रियों राधा मोहन सिंह (पूर्वी चंपारण सीट से), राज कुमार सिंह (आरा), राम कृपाल यादव (पाटलिपुत्र), रवि शंकर प्रसाद (पटना साहिब) और अश्विनी कुमार चौबे (बक्सर) की संसदीय सीटों पर अंतिम दो चरणों के दौरान वोट पड़ेंगे.
यूपी में 2014 में बीजेपी ने 14 में से जीती थी 13 सीट
वहीं यूपी जिसके बारे में कहा जाता है कि यही से राजनीतिक दल सत्ता की कुर्सी तक पहुंचते हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी ने छठे चरण के चुनाव में 14 में से 13 सीट पर जीत हासिल की थी. सिर्फ एक सीट थी आजमगढ़ जहां से मुलायम सिंह यादव जीते थे.
मध्य प्रदेश में इनके बीच मुकाबला
वहीं मध्य प्रदेश में 8 सीटों पर होने वाले चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है. भोपाल संसदीय सीट पर कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने बीजेपी के केपी यादव हैं. ग्वालियर में कांग्रेस के अशोक सिंह के सामने भाजपा के विवेक शेजवलकर है.
इसी तरह मुरैना में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का मुकाबला कांग्रेस के राम निवास रावत से है. राजगढ़ में कांग्रेस ने मोना सुस्तानी का मुकाबला भाजपा के रोडमल नागर से है. विदिशा में भाजपा के रमाकांत भार्गव के सामने कांग्रेस ने शैलेंद्र पटेल पर दांव लगाया है.
भिंड और सागर संसदीय सीटों पर मुकाबला नए चेहरों के बीच है. भिंड से भाजपा ने संध्या राय और कांग्रेस ने देवाशीष जरारिया को मैदान में उतारा है. वहीं सागर में भाजपा के राजबहादुर सिंह का मुकाबला कांग्रेस के प्रभु सिंह ठाकुर से है.
एक नजर में उन 14 अहम सीटों पर नजर डालते हैं जहां इस चरण में मतदान होना है
मुरैना (मध्य प्रदेश) :
प्रमुख उम्मीदवार : नरेंद्र सिंह तोमर, (बीजेपी), राम निवास रावत (कांग्रेस).
गुना (मध्य प्रदेश) :
प्रमुख उम्मीदवार : ज्योतिरादित्य सिंधिया (कांग्रेस), केपी यादव (बीजेपी).
भोपाल (मध्य प्रदेश) :
प्रमुख उम्मीदवार : दिग्विजय सिंह (कांग्रेस), साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (बीजेपी).
सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश) :
प्रमुख उम्मीदवार : मेनका गांधी (बीजेपी), संजय सिंह (कांग्रेस).
इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) :
प्रमुख उम्मीदवार : रीता बहुगुणा जोशी (बीजेपी), राजेंद्र प्रताप सिंह (सपा), योगेश शुक्ला (कांग्रेस).
आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) :
प्रमुख उम्मीदवार : अखिलेश यादव (सपा), दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (बीजेपी).
पूर्वी चंपारण (बिहार) :
प्रमुख उम्मीदवार : राधा मोहन सिंह (बीजेपी), आकाश सिंह (रालोसपा).
हिसार (हरियाणा) :
प्रमुख उम्मीदवार : दुष्यंत चौटाला (जननायक जनता पार्टी), भव्य बिश्नोई (कांग्रेस), बृजेंद्र सिंह (बीजेपी).
रोहतक (हरियाणा) :
प्रमुख उम्मीदवार : दीपेंद्र सिंह हुड्डा (कांग्रेस), अरविंद शर्मा (बीजेपी), धर्मवीर (इंडियन नेशनल लोकदल).
सोनीपत (हरियाणा) :
प्रमुख उम्मीदवार : भूपिंदर सिंह हुड्डा (कांग्रेस), रमेश चंद्र कौशिक (बीजेपी), दिग्विजय चौटाला (जेजेपी), सुरेंद्र छिकारा (इनेलो).
उत्तर-पूर्वी दिल्ली (दिल्ली) :
प्रमुख उम्मीदवार : मनोज तिवारी (बीजेपी), शीला दीक्षित (कांग्रेस), दिलीप पांडे (आप).
चांदनी चौक (दिल्ली) :
प्रमुख उम्मीदवार : हर्षवर्धन (बीजेपी), जय प्रकाश अग्रवाल (कांग्रेस), पंकज गुप्ता (आप).
पूर्वी दिल्ली (दिल्ली) :
मुख्य उम्मीदवार : गौतम गंभीर (बीजेपी), आतिशी (आप), अरविंदर सिंह लवली (कांग्रेस).
दक्षिण दिल्ली (दिल्ली) :
प्रमुख उम्मीदवार : रमेश बिधूड़ी (बीजेपी), विजेंद्र सिंह (कांग्रेस), राघव चड्ढा (आप).
(इनपुट IANS के साथ)
HIGHLIGHTS
- लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान आज
- 979 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
- मतदान के लिए 1.13 लाख से अधिक बूथ बनाए गए
Source : News Nation Bureau