Lok Sabha Election 2019 : सट्टा बाजार का अनुमान BJP को 250 से अधिक सीट, NDA 300 के पार

एयर स्ट्राइक के बाद बदला देश का मूड, लोगों का मानना है कि नरेंद्र मोदी देश के मजबूत प्रधानमंत्री हैं

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Lok Sabha Election 2019 : सट्टा बाजार का अनुमान BJP को 250 से अधिक सीट, NDA 300 के पार

राजस्थान का सट्टा बाजार का रुझान

Advertisment

केंद्र में किसकी सरकार बनेगी इसके लिए राजस्थान (RAJASTHAN) के सट्टा बाजार (SATTA BAZAR) ने अनुमान लगाया है. सट्टा बाजार (SATTA BAZAR) के अनुसार बीजेपी (BJP) को 250 से अधिक सीटें मिलेगी. वहीं एनडीए (NDA) 300 के पार चला जाएगा. सट्टा बाजार (SATTA BAZAR) ने कांग्रेस (CONGRESS) को झटका दिया है. उसके लिए सिर्फ 72 सीटें का अनुमान लगाया है. इससे यह साफ होता है कि कांग्रेस पहले से भी कम सीटें पर सिमट जाएगी. बता दें कि राजस्थान में लोकसभा की 25 सीट हैं. जिसमें अनुमान लगाया गया कि 25 में से 18 या 20 सीट बीजेपी के खाते में आएगी. 

यह भी पढ़ें - IPL : पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की मदद के लिए आगे आया BCCI, देंगे इतनी बड़ी रकम

सट्टा बाजार ने बताया कि पुलवामा आतंकी (PULWAMA ATTACK) हमले के बाद हुए एयर स्ट्राइक से लोगों में प्रधानमंत्री को दोबारा लाने की लहर दौड़ गई है. बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद लोगों में मन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PRIME MINISTER NARENDRA MODI) की मजबूत छवि बनी है. लोगों को लग रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत प्रधानमंत्री हैं. देशहित के लिए कोई भी कठोर निर्णय ले सकते हैं. लोगों में मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने का रुझान बढ़ा है. बता दें कि एयर स्ट्राइक (AIR STRIKE) से पहले फालोडी के बुकीज ने एनडीए को 280 सीट और बीजेपी को 200 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान लगाया था. एयर स्ट्राइक के बाद देश का मूड बदला है.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi rajasthan lok sabha election 2019 satta bazar lok sabha election in rajasthan satta bazar rajasthan satta bazar result
Advertisment
Advertisment
Advertisment