Congress के लिए AAP से गठबंधन न करना रहा फायदे का सौदा

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में बीजेपी (BJP) ने दिल्ली की सातों सीट पर जीत दर्ज की है. सातों कैंडिडेट को 50 फीसदी से अधिक वोट मिले हैं.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Congress के लिए AAP से गठबंधन न करना रहा फायदे का सौदा

राहुल गांधी - अरविंद केजरीवाल

Advertisment

Lok Sabha Election 2019 Results, Congress, AAP, Rahul Gandhi, Arvind Kejariwal: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में बीजेपी (BJP) ने दिल्ली की सातों सीट पर जीत दर्ज की है. सातों कैंडिडेट को 50 फीसदी से अधिक वोट मिले हैं. इससे ये बात सामने आ रही है कि आम आदमी पार्टी (AAP) से गठबंधन नहीं करके कांग्रेस (Congress) फायदे में ही रही है.

इस बार के आंकड़ों के मुताबिक, अगर आप और कांग्रेस का गठबंधन होता, फिर भी बीजेपी (BJP) की जीत होती. लेकिन गठबंधन नहीं होने की वजह से कांग्रेस पार्टी लड़ाई में दूसरे नंबर पर आ गई. वोट शेयर बढ़ गया है. 7 में से 5 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार बीजेपी के बाद दूसरे नंबर पर रहे. इसकी वजह से करीब 9 महीने बाद होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को फायदा मिल सकता है.

Lok Sabha Election 2019 Results की सभी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here 

लोकसभा चुनाव से पहले करीब 2 महीने तक कांग्रेस और आप में गठबंधन को लेकर बात चली थी. कई बार ऐसी भी खबरें आईं थी कि दोनों पार्टी का गठबंधन लगभग तय है. लेकिन आखिरी वक्त में दोनों पार्टियों ने एक दूसरे पर गठबंधन न करने का आरोप लगाया था.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2019 में दिल्ली में बीजेपी को कुल 56.6 फीसदी वोट मिले हैं, वहीं कांग्रेस को 22.5 फीसदी. जबकि आप को सिर्फ 18.1 फीसदी वोट मिले हैं. आम आदमी पार्टी की स्थापना के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब कांग्रेस को आप से अधिक वोट मिले हैं.

यह भी पढ़ें: जीत के बाद पीएम मोदी ने जनता को दिया धन्यवाद, कहा- यह मेरी नहीं लोकतंत्र की विजय

सातों सीटों पर भारी मतों से हारने वाली आम आदमी पार्टी सिर्फ 2 सीटों पर दूसरे नंबर पर आ सकी. तीन आप कैंडिडेट, चांदनी चौक से पंकज गुप्ता, नई दिल्ली से बृजेश गोयल और उत्तर पूर्वी दिल्ली से दिलीप पांडेय अपनी जमानत बचाने में भी असफल रहे.

2013 में अपने पहले विधानसभा चुनाव में आप को 29 फीसदी वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 25 फीसदी. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 46.63 फीसदी वोट मिले थे, जबकि आप 33.07 फीसदी वोट के साथ दूसरे नंबर पर रही थी. कांग्रेस को 15.22 फीसदी वोट मिले थे.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election Results 2019: गुरदासपुर से सनी देओल जीते, पंजाब में कौन जीता कौन हारा, देखें पूरी लिस्ट

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए आप नेता मनीष सिसौदिया ने कहा कि लोगों के मन में ये साफ था कि ये राष्ट्रीय चुनाव है. कांग्रेस ने भी काफी कंफ्यूजन पैदा किया. इसे सिर्फ मोदी वेव ही कहा जा सकता है.

वहीं, 2015 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के एक भी कैंडिडेट नहीं जीते थे. 70 में से 67 सीटें आप को मिली थीं और बीजेपी को तीन सीट. तब आप ने कांग्रेस को 9.7 फीसदी सीटों पर समेट दिया था.

HIGHLIGHTS

  • अगर आप और कांग्रेस का गठबंधन होता, फिर भी बीजेपी (BJP) की जीत होती?
  • दोनों पार्टियों ने एक दूसरे पर गठबंधन न करने का आरोप लगाया था.
  • सातों सीटों पर भारी मतों से हारने वाली आम आदमी पार्टी सिर्फ 2 सीटों पर दूसरे नंबर पर आ सकी.

Source : News Nation Bureau

PM modi Narendra Modi BJP congress rahul gandhi AAP delhi Arvind Kejariwal lok sabha election 2019 results general elections 2019 results
Advertisment
Advertisment
Advertisment