लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) की तारीखों (Election 2019 Schedule) का ऐलान हो गया है. इस बार सात चरण में वोटिंग होगी. पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को होगा, दूसरे चरण का चुनाव 18 अप्रैल को , तीसरा चरण का चुनाव 23 अप्रैल को, चौथे चरण का चुनाव 29 अप्रैल को, पांचवें चरण का चुनाव 6 मई को, छठवें चरण का चुनाव 12 मई और सातवें चरण का चुनाव 19 मई को होगा. वहीं, रिजल्ट की घोषणा 23 मई को किया जाएगा. छत्तीसगढ़ में 2014 के चुनावों में बीजेपी ने 11 सीटों पर कब्जा जमाया था जबिक कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली थी. 2014 में 71.41% फीसद वोट पड़े थे.आइए जानें कि आपके शहर में कब डाले जाएंगे वोट...
पहला चरण
11 अप्रैल : बस्तर
दूसरा चरण
18 अप्रैल : राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर
तीसरा चरण
23 अप्रैल : सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर
यह भी पढ़ेंः Loksabha Election2019: 23 अप्रैल को होगा तीसरे चरण का चुनाव, जानें अहम तारीखें
कर्नाटक में दो चरण में 28 सीटों पर मतदान
18 अप्रैल : उदुपी-चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्गा, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु मध्य, बेंगलुरु दक्षिण, चिक्काबल्लापुर, कोलार
23 अप्रैल : चिक्कोडी, बेलगांव, बगलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़ा, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे, शिमोगा
ओडिशा में चार चरण में 21 सीटों पर मतदान
11 अप्रैल : कालाहांडी, नबरंगपुर, बेरहामपुर, कोरापुट
18 अप्रैल : बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल, अस्का
23 अप्रैल : संबलपुर, क्योंझर, ढेंकानाल, कटक, पुरी, भुवनेश्वर
29 अप्रैल : मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2019 Schedule: उत्तर प्रदेश में सभी 7 चरणों में होगा चुनाव, जानें आपके शहर में कब होगी VOTING
मणिपुर में दो चरण में 2 सीटों पर मतदान
11 अप्रैल : बाहरी मणिपुर
18 अप्रैल : आंतरिक मणिपुर
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2019: Voter list में आपका नाम है या नहीं, जानें मोबाइल से कैसे करें चेक
त्रिपुरा में दो चरण में 2 सीटों पर मतदान
11 अप्रैल : त्रिपुरा पश्चिम
18 अप्रैल : त्रिपुरा पूर्व
Source : DRIGRAJ MADHESHIA