लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) की तारीखों (Election 2019 Schedule) का ऐलान हो गया है. इस बार सात चरण में वोटिंग होगी. पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को होगा, दूसरे चरण का चुनाव 18 अप्रैल को , तीसरा चरण का चुनाव 23 अप्रैल को, चौथे चरण का चुनाव 29 अप्रैल को, पांचवें चरण का चुनाव 6 मई को, छठवें चरण का चुनाव 12 मई और सातवें चरण का चुनाव 19 मई को होगा. वहीं, रिजल्ट की घोषणा 23 मई को किया जाएगा. आइए जानें कि आपके शहर में कब डाले जाएंगे वोट...
चौथा चरण, 29 अप्रैल
जोधपुर, बारमेड़, जलौर, टोंक-सवई माधोपुर, अजमेर, पाली, उदयपुर, बनसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झलावर-बरण.
यह भी पढ़ेंः Loksabha Election2019: 29 अप्रैल को होगा चौथे चरण का चुनाव, जानें अहम तारीखें
पांचवां चरण, 6 मई
जयपुर ग्रामीण, जयपुर, गंगानगर, बीकानेर, चुरू, झुनझुनु, सीकर, अलवर, भरतपुर, कारौली-धौलपुर, दौसा, नागौर.
यह भी पढ़ेंः Loksabha Election2019: 6 मई को पांचवें चरण का चुनाव, जानें अहम तारीखें
महाराष्ट्र- चार चरणों में मतदान
पहला चरण, 11 अप्रैल
वर्धा, रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गडचिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, यवतमाल-वाशिम
दूसरा चरण- 18 अप्रैल
हिंगोली, नांदेड़, परभणी, बीड़, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, बुलढाणा, अकोला, अमरावती.
तीसरा चरण- 23 अप्रैल
माढा, सांगली, जलगाँव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, रायगड, पुणे, बारामती, अहमदनगर, सात, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हातकणंगले.
चौथा चरण- 29 अप्रैल
नंदुरबार, धुले, दिंडोरी, नाशिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, मावल, शिरूर, शिर्डी.
Source : DRIGRAJ MADHESHIA