लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के लिए राजनीतिक पार्टियां लगातार उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही हैं. बीजेपी (BJP candidates complete lists) भी कई राज्यों में अपने उम्मीदवार के नामों की घोषणा कर दी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी ने अब तक कुल 376 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. अभी तक बीजेपी ने 12 सूची जारी की है. यूपी की वाराणसी सीट से पीएम मोदी और गुजरात की गांधीनगर सीट से अमित शाह चुनाव लड़ेंगे.
आम चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी ने कई दिग्गजों को मैदान में उतारा है. इसके बाद अलावा बीजेपी के पुराने दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का टिकट कट गया है. यूपी के गाजियाबाद से जनरल वीके सिंह, गौतमबुद्ध नगर से डॉ. महेश शर्मा, महाराष्ट्र के नागपुर से नितिन गडकरी को उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें कि इस बार 7 चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल है. चुनाव परिणाम 23 मई को आएगा.
यहां देखें बीजेपी के उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
Source : News Nation Bureau