छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद वहां के नेताओं में गजब का उत्साह है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत मिला था. आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए नेताओं ने कमर कस ली है. छत्तीसगढ़ में लोकसभा के 11 सीट है. इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने कड़ी चुनौती है. मुख्यमंत्री के पास लंबे-चौड़े लिस्ट आ गई है. जिसमें उसको सीट छोटी करने की बड़ी जिम्मेदारी है.
ये भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2019 : बेटा, बेटी और रिश्तेदार के लिए टिकट मांगें तो आपका टिकट कट सकता है नेताजी
भूपेश बघेल को इसके साथ ही चुनाव जिताने की भी बड़ी जिम्मेदारी है. खासतौर पर जिताऊ उम्मीदवार को छांटना मुख्यमंत्री के लिए सबब बन रहा है. नेताजी यो मान कर चल रहे हैं कि जैसे ही विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी वैसे ही लोकसभा में भी जीत दर्ज करेंगे. उन्हें लगता है कि कांग्रेस अभी छत्तीसगढ़ में मजबूत स्थिति में है. वैसे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन अच्छा नहीं है.
Source : News Nation Bureau