Advertisment

Lok Sabha Election 2019 : कांग्रेस में शामिल होंगी अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर, यहां से लड़ सकती हैं चुनाव!

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में पार्टियां के बीच जोड़तोड़ की राजनीति चल रही हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Lok Sabha Election 2019 : कांग्रेस में शामिल होंगी अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर, यहां से लड़ सकती हैं चुनाव!

अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर (फाइल फोटो)

Advertisment

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में पार्टियां के बीच जोड़तोड़ की राजनीति चल रही हैं. इस बार के चुनाव में कलाकारों को पलड़ा भारी नजर आ रहा है. बीजेपी ने जहां जया प्रदा को रामपुर से टिकट दिया है, वहीं अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर की कांग्रेस में शामिल होने की खबर आ रही है.

लोकसभा चुनाव को लेकर जहां नेता दल तो बदल ही रहे हैं, वहीं बड़े कलाकार राजनीतिक पार्टियां में शामिल भी हो रही हैं. सूत्रों के अनुसार, अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर कल दिल्ली में शामिल हो जाएंगी. वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण करेंगी. उर्मिला के शामिल होने से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी.

मीडिया सूत्रों के अनुसार, लोकसभा चुनाव 2019 में उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस के टिकट पर मुंबई से चुनाव लड़ सकती हैं. उनके नाम पर पार्टी नेतृत्व काफी आगे बढ़ चुका है और जल्द ही इस बारे में अंतिम निर्णय की घोषणा की जा सकती है. बता दें कि मुंबई की छह लोकसभा सीट पर 29 अप्रैल को मतदान होना है. उर्मिला मातोंडकर ने चमत्कार, नरसिम्हा, रंगीला, जुदाई, सत्या, कौन, भूत, मस्त, दिल्लगी, जंगल जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने मराठी और साउथ की फिल्मों में भी काम किया है.

Source : News Nation Bureau

congress rahul gandhi lok sabha election 2019 Urmila Matondkar General Election 2019 Lok Sabha Seats in Maharashtra
Advertisment
Advertisment