Advertisment

Lok Sabha Election 2024: नागपुर से गडकरी तो करनाल से खट्टर... BJP की दूसरी लिस्ट में 72 उम्मीदवारों के नाम

Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है...इस लिस्ट में बीजेपी ने 72 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
BJP candidates List

BJP candidates List( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

Lok Sabha Election 2024:  लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश में सियासी हलचल का दौर है. राजनीतिक पार्टियां सीट शेयरिंग से लेकर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा में जुटी हैं. इस क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने आज लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में 72 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. नई लिस्ट के अनुसार महाराष्ट्र की नागपुर सीट से नितिन गडकरी को उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर को हरियाणा के करनाल से टिकट दिया गया है. इसके अलावा सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे. 

बीजेपी की नई लिस्ट के अनुसार अनिल बलूनी गढ़वाल से चुनावी मैदान में होंगे. इसके अलावा अशोक तंवर को सिरसा से, राव इंद्रजीत सिंह को गुरुग्राम से, फरीदाबाद से कृष्ण पाल गुर्जर, अंबाला से रतनलाल कटारिया की पत्नी बनतो कटारिया को टिकट दिया गया है. 

दूसरी सूची में बीजेपी ने इन उम्मीदवारों के नाम- 

दादर एवं नगर हवेली- कलाबेन देलकर

publive-image

दिल्ली

  • पूर्वी दिल्ली- हर्ष मल्होत्रा
  • उत्तर पश्चिम दिल्ली (SC)- योगेन्द्र चंदोलिया

publive-image

गुजरात

  • वड़ोदरा- रंजनबेन धनंजय भट्ट
  • छोटा उदयपुर (ST)- जशुभाई भीलुभाई राठवा
  • भावनगर- निमुबेन बम्भानिया
  • सूरत- मुकेशभाई चंद्रकांत दलाल
  • साबरकांठा- भीखाजी दुधाजी ठाकोर
  • अहमदाबाद पूर्व- हसमुखभाई सोमाभाई पटेल
  • वलसाड (ST)- धवल पटेल

publive-image

हरियाणा

  • भिवानी-महेंद्रगढ़- चौधरी धरमबीर सिंह
  • गुड़गांव- राव इंद्रजीत सिंह यादव
  • करनाल- मनोहर लाल खट्टर
  • फरीदाबाद- कृष्ण पाल गुर्जर
  • अंबाला- बंतो कटारिया
  • सिरसा- अशोक तंवर

publive-image

हिमाचल प्रदेश 

  • हमीरपुर- अनुराग सिंह ठाकुर
  • शिमला (SC)- सुरेश कुमार कश्यप

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Election 2024 BJP Candidates list BJP second list of candidates
Advertisment
Advertisment