मैं गांधी परिवार की नौकरी नहीं करता...क्या बोल गए अमेठी से कांग्रेस के उम्मीदवार KL शर्मा?

Lok Sabha Election 2024:  उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार किशोली लाल शर्मा ने कहा मैं यहां गांधी परिवार की नौकरी नहीं कर रहा हूं, मैं नेता हूं. मैं यूथ कांग्रेस के दौरान 1983 में यहां आया था

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
KL Sharma

KL Sharma( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

Lok Sabha Election 2024:  देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है. आज यानी रविवार शाम पांच बजे तीसरे चरण के लिए चुनाव-प्रचार थम जाएगा. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार थमने से पहले चुनावी तैयारी में पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि उनको यहां से प्रत्याशी बनाने का फैसला शीर्ष नेतृत्व का था. क्योंकि पहले तय नहीं था कि यहां से कौन लड़ेगा.

यह खबर भी पढ़ें- Lok Sabha elections 2024 Phase 3: आज थमेगा तीसरे चरण के प्रचार का शोर, यहां जानिए सारी डिटेल्स

स्मृति ईरानी को हराने का दावा

कांग्रेस उम्मीदवार ने बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी पर हमला बोलते हुआ कहा कि मैं ये कह रहा हूं कि स्मृति ईरानी को मैं भी हराऊंगा, मैं ये बड़ी बात बोल रहा हूं. उन्होंने आगे कहा कि मैं यहां गांधी परिवार की नौकरी नहीं कर रहा हूं, मैं नेता हूं. मैं यूथ कांग्रेस के दौरान 1983 में यहां आया था. मैं कांग्रेस से कोई तनख्वाह नहीं लेता हूं. केएल शर्मा ने कहा कि मैं शुद्ध रूप से नेता हूं. जब आया था इनसे बहुत बड़ी हैसियत रखता था. जिसको जैसे संस्कार मिलते हैं उसको वे वैसे ही प्रदर्शित करता है.

यह खबर भी पढ़ें- Covishield Vaccine Side Effects:  इन लोगों पर नहीं होगा कोविशील्ड वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट, हेल्थ एक्सपर्ट्स का खुलासा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस ने अपनी पारंपरिक सीट अमेठी से इस बार किशोरी लाल शर्मा को मैदान में उतारा है. हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी यहां चुनाव लड़े थे, लेकिन बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी के हाथों उनको हार का मुंह देखना पड़ा था. इस बार पूरी उम्मीद की जा रही थी कि इस सीट से गांधी परिवार का ही कोई व्यक्ति चुनाव लड़ेगा. सबसे ज्यादा अटकले प्रियंका गांधी के नाम की लगाई जा रही थीं. लेकिन कांग्रेस ने एन मौके पर केएल शर्मा को टिकट देकर सबको चौंकाा दिया. 

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Election 2024 kl sharma Congress Amethi candidate KL Sharma Congress Amethi candidate Amethi candidate
Advertisment
Advertisment
Advertisment