Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के चलते प्रधानमंत्री इन दिनों काफी व्यस्त हैं. रोजाना 4-4 रैलियां व रोडशो के चलते उनका लाइफ स्टाइल भी बदल गया है. विगत दिवस कानपुर के रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री का अलग ही अवतार देखने को मिला. वहां की भीड़ देखकर पीएम मोदी गदगद हो गए. साथ ही अपने अंदाज में जनता से रमेश अवस्थी को बंपर वोटों से जिताने की अपील करते नजर आए. यही नहीं अपने स्टाइल में क्या रमेश बाबू कहकर जनता से आंखों ही आंखों में संवाद भी कर गए. आपको बता दें कि कानपुर में चौथे चरण में मतदान है. कानपुर बीजेपी का गढ़ माना जाता है.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी, इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
एनर्जी से लबरेज रहते हैं पीएम
प्रधानमंत्री मोदी इन दिनों एनर्जी से लबरेज दिख रहे हैं. जैसे ही कानपुर पहुंचकर पीएम मोदी ने हाथ से जनता का अभिवादन किया तो उधर से मोदी-मोदी के नारों से माहोल जोशीला हो गया. आपको बता दें कि पीएम मोदी यहां बीजेपी के स्थानीय लोकसभा प्रत्याशी रमेश अवस् के लिए वोट की अपील करने पहुंचे थे. आनंदेश्वर धाम का प्रतीक त्रिशूल भेंट कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया. प्रधानमंत्री भी भीड़ को देखकर उत्साहित दिखाई दिए. उन्होने रोड शो के दौरान कमल का चुनाव चिन्ह हाथ में लेकर लोगों से अधिक संख्या में वोट करने की अपील की . साथ ही कहा कि आपका एक-एक वोट देश को मजबूती प्रदान करेगा.
रमेश अवस्थी माने जाते हैं खास
स्थानीय स्तर पर ये चर्चा भी खूब देखने को मिली कि प्रधानमंत्री मोदी रमेश अवस्थी को काफी पसंद करते हैं. साथ ही उनके द्वारा कराए गए कार्यों से काफी खुश भी हैं. वहीं रमेश अवस्थी ने कहा कि पीएम का यह स्वरूप देख उनका प्रत्याशी के तौर पर आत्मविश्वास और बढ़ गया है. साथ ही आमजन का विश्वास भी मोदी और बीजेपी की ओर बढ़ा है. कानपुर की सीट बीजेपी जीत रही है. पीएम मोदी के आने से जीत निश्चित हो गई है...
HIGHLIGHTS
- जनता से आंखों ही आखों में बात कर गए प्रधानमंत्री
- अपने स्टाइल में रमेश बाबू बोलकर जनता से बंपर वोटिंग की अपील
- त्रिशूल भेंट कर किया गया प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत-अभिनंदन
Source : News Nation Bureau