Lok Sabha Election 2024 Fourth phase: इन दिनों देश लोकतंत्र का महापर्व मना रहा है. तीन चरण की वोटिंग संपन्न हो गई हैं. चौथे चरण की तैयारियों में सभी राजनीतिक दलों ने एड़ी-चौटी का जोर लगाया हुआ है. आपको बता दें कि आंध्र और तेलंगाना की तो सभी सीटों पर चौथे चरण में ही मतदान है. यानि यहां का चुनाव 13 मई को खत्म हो जाएगा. यही नहीं चौथा चरण कई दिग्गजों के लिए भी अहम माना जा रहा है. क्योंकि केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत कई ऐसे नेता हैं जिनकी साख इसी चरण में दांव पर है. यानि कई वीवीआईसी सीटों पर चौथे चरण में ही वोटिंग होनी है.
यह भी पढ़ें : Akshay Tritiya पर सिर्फ 11 रुपए में खरीदें सोना, ये है खरीदने का आसान प्रोसेस
कुछ 96 सीटों पर डाले जाएंगे वोट
आपको बता दें कि 13 मई को चौथे चरण का मतदान होना है. जिसमें 10 राज्यों की कुल 96 सीटों पर वोटिंग होगी. जिनमें आंध्र प्रदेश की 25, बिहार की 5, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की 4, तेलंगाना की 17, यूपी की 13, पश्चिम बंगाल की 8 और जम्मू कश्मीर की एक सीट शामिल है. यानि कई ऐसे राज्य भी इस चरण में शामिल हैं, जिनका चुनाव संपन्न हो जाएगा. यानि उनकी सभी सीटों की वोटिंग चौथे चरण तक ही पूरी जाएगी. यानि चौथे चरण के बाद कुल 18 राज्य और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में आम चुनाव की वोटिंग खत्म हो जाएगी.
इन दिग्गजों की साख दांव पर
चौथे चरण की बात करें तो बेगुसराय से बीजेपी के केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मैदान में हैं, वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कन्नोज से चुनाव मैदान में है. इसके अलावा तेलंगाना के हैदराबाद से बीजेपी की माधवी लता, AIMIM के असदुद्दीन औवेसी, करीमनगर से बंदी संजय कुकुमार, लखीमपुर खीरी से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, मुंगेर से जदयू के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, आंध्र प्रदेश के कडपा से वाईएस शर्मिला, झारखंड के खूंटी अर्जुन मुंडा, पश्चिम बंगाल के आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा, बहरामपुर से अधीर रंजन चौधरी और यूसुफ पठान का नाम शामिल है.
HIGHLIGHTS
- अभी तक तीन चरणों का चुनाव हो चुका है संपन्न, 13 मई को होना है चौथे चरण का मतदान
- चौथे चरण में आंध्र-तेलंगाना की सभी सीटों पर डाले जाएंगे वोट
- 13 मई को 10 राज्यों की 96 सीटों पर होगा मतदान, राजनीतिक दलों ने झौंकी ताकत
Source : News Nation Bureau