lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां तेज हो गई है. सभी दलों की ओर से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जा रहा है. इसी कड़ी में बिहार में जनता दल यू (JDU) ने रविवार को उम्मीदवारों की सूची जारी की. इसमें हाल ही में जेडीयू में शामिल हुईं बिहार के बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी को लवली आनंद को शिवहर से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, मुंगेर से ललन सिंह को मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा नालांदा से कौशलेंद्र को टिकट दिया गया है. इसके अलावा पूर्णिया से संतोष कुशवाहा सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर को प्रत्याशी बनाया गया है. बता दें कि सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर जेडीयू के कई नेताओं ने देवेश ठाकुर को टिकट देने का विरोध किया था.
लोकसभा चुनाव में सियासी समीकरण को साधने के लिए जनता दल यू के मुखिया नीतीश कुमार ने हर वर्गों का ध्यान रखा है. जेडीयू ने पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग से 11 उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जबकि 3 सवर्ण जाति पर भी भरोसा जताया है. वहीं, 1 अल्पसंख्यक और 1 हरिजन जाति को टिकट दिया गया है. इसके अलावा इस बार 4 नए चेहरों को भी मौका दिया है. वहीं, 4 सीटिंग सांसदों का टिकट काट दिया गया है.
लोकसभा चुनाव को लेकर नीतीश की पार्टी जेडीयू ने इन चेहरों पर जताया भरोसा
• भागलपुर- अजय कुमार मंडल (मंडल जाति)
• बांका- गिरधारी यादव (यादव जाति)
• गोपालगंज- डॉ. आलोक कुमार सुमन (हरिजन)
• जहानाबाद- चंद्रेश्वर चंद्रवंशी (अति पिछड़ा)
• झंझारपुर- रामप्रीत मंडल (अतिपिछड़ा)
• कटिहार- दुलालचंद गोस्वामी
• मधेपुरा- दिनेशचंद्र यादव
• मुंगेर- राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह
• नालंदा- कौशलेंद्र
• पूर्णिया- संतोष कुशवाहा
• सुपौल- दिलेश्वर कामत
• वाल्मीकिनगर- सुनील कुमार (कुशवाहा)
4 प्रत्याशियों के नए नाम
शिवहर- लवली आनंद
सीतामढ़ी- देवेश चंद्र ठाकुर
सिवान- राजलक्ष्मी कुशवाहा
किशनगंज- मास्टर मुजाही
इनके नाम का कटा टिकट
काराकाट - महाबली सिंह का टिकट कट गया है क्योंकि यह सीट उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को चली गई.
गया-विजय मांझी का टिकट कट गया है क्योंकि यह सीट जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को मिली है.
सीतामढ़ी - सुनिल कुमार पिंटू का टिकट कट गया है उनकी जगह पर दिनेश चंद्र ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है.
सिवान- कविता सिंह का नाम कट गया है उनकी जगह पर राजलक्ष्मी कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है.
Source : News Nation Bureau