Prominent Candidate Voting: देश की 18वीं लोकसभा के लिए होने जा रहे चुनाव का पहला चरण जारी है. पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. इस दौरान कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है. बीजेपी के लिए भी यह चरण काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि बीजेपी इस बार 400 पार का नारा दिया है. लिहाजा हर चरण से पार्टी को अच्छे वोटों की उम्मीद भी है. इस चरण में भी बीजेपी के कद्दावर नेता, मंत्री और सांसद चुनावी मैदान में हैं. सुबह 7 बजे शुरू हुई वोटिंग के साथ ही मतदाताओं का रुझान भी तेजी से बढ़ता दिख रहा है. हालांकि सूरज की तपिश बढ़ने से पहले दिग्गज नेताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल भी कर दिया. नितिन गडकरी से लेकर बाबा राम देव, सद्गुरु, अगाथा संगमा, अर्जुनसिंह मेघवाल समेत कई दिग्गज नेताओं ने अपने वोट डाले और जीत के दावे भी किए. आइए जानते हैं कि अब तक कितने दिग्गज नेताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.
#WATCH | Maharashtra: Union Minister and BJP candidate from Nagpur, Nitin Gadkari says, "We are celebrating the festival of democracy today. Everyone should vote, this is our fundamental right as well as duty. You can vote for anyone but casting your vote is important...I am 101%… pic.twitter.com/zF9WsZnBEO
— ANI (@ANI) April 19, 2024
उत्साह के साथ मना रहे देश का सबसे बड़ा त्योहार
महाराष्ट्र के नागपुर से बीजेपी के केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता नितिन गडकरी ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम देश के सबसे बड़े त्योहार को पूरे उत्साह के साथ मना रहे हैं. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से भी अपील की कि वह बड़ी संख्या में अपना वोट डालें.
यह भी पढ़ें - Assembly Election 2024: सिक्किम, अरुणाचल विधानसभा चुनाव के लिए भी आज वोटिंग
#WATCH | Jaipur: After casting her vote, Rajasthan Deputy CM Diya Kumari says, "Every person has faith in Modi ji, has faith in his work, has faith in what he says and has seen him serve the people of the country for 10 years..."#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/OxYe6DKGxp
— ANI (@ANI) April 19, 2024
दीया कुमारी ने डाला वोट
राजस्थान के जयपुर से राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने भी अपने वोट का इस्तेमाल किया. इस दौरान दीया कुमारी ने कहा कि, हर शख्स इस वक्त पीएम मोदी पर भरोसा करता है. उनके किए हुए काम पर भरोसा करता है. इसी भरोसे के साथ लोग अपना वोट भी डाल रहे हैं और एक बार फिर अच्छा काम करने वालों की जीत होगी.
#WATCH | Uttarakhand: Yog guru Baba Ramdev and Patanjali Ayurved's Managing Director Acharya Balkrishna cast their votes at a polling booth in Haridwar#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/6fho7bk5t9
— ANI (@ANI) April 19, 2024
बाबा राम देव और बालकृष्ण ने हरिद्वार में किया मतदान
योग गुरु बाबा राम देव और पतंलजि के बालकृष्ण ने भी शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान हरिद्वार के पोलिंग बूथ से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
#WATCH | Meghalaya: NPP MP and candidate from Tura, Agatha Sangma stands in a queue outside a polling station in Walbakgre, as she awaits her turn to cast a vote.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/jFmNFSWSvR
— ANI (@ANI) April 19, 2024
एनपीपी सांसद अगाथा ने भी डाला वोट
मेघालय से एनपीपी सांसद अगाथा संगमा ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि इस बार लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे. बता दें कि युवा सांसद अगाथा अपना वोट डाले के लिए मतदान की कतार में खड़ी रहीं और अपना नंबर आने पर ही वोट डाला.
#WATCH | Tamil Nadu: Actor and MNM chief Kamal Haasan casts his vote at a polling booth in Koyambedu, Chennai.
Makkal Needhi Maiam (MNM) is not contesting the #LokSabhaElections2024📷, the party supported and campaigned for DMK. pic.twitter.com/Skw6hyAMXu
— ANI (@ANI) April 19, 2024
कमल हासन और रजनीकांत ने भी किया मतदान
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर मतदान हो रहा है. यही वजह है कि इस दौरान दिग्गजों ने अपना वोट डाला है. इसमें एक्टिंग से पॉलिटिक्स में एंट्री करे वाले दिग्गजों ने भी वोट डाला. इनमें एमएनएम चीफ कमल हासन ने चेन्नई के कोयंबेदू पोलिंग बूथ पर वोट डाला. अभिनेता अजीत कुमार ने भी थीरुवेन्मीयूर से वोट डाला.
#WATCH | Tamil Nadu: Actor Dhanush arrives at a polling booth in Alwarpet, Chennai to cast his vote for the first phase of #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/d6HuyMlf5Z
— ANI (@ANI) April 19, 2024
इसके अलावा अभिनेता धनुष भी वोट डालने अलवरपेट स्थित पोलिंग बूथ पर पहुंचे. उन्होंने लोगों से भी वोट डालने की अपील की.
#WATCH | Tamil Nadu: Sadhguru Jaggi Vasudev casts his vote for the first phase of #LokSabhaElections2024 in Coimbatore. pic.twitter.com/VZ5A4FNXvT
— ANI (@ANI) April 19, 2024
जग्गी वासुदेव ने भी डाला वोट
तमिलनाडु में चल रहे पहले चरण के मतदान के दौरान स्प्रीचुअल गुरु जग्गी वासुदेव ने भी कोयंबटूर से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
#WATCH | After casting his vote for the first phase of #LokSabhaElections2024 in Khatima, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says "I have appealed to everyone to cast their votes and participate in the biggest festival of democracy. Everyone should vote for a strong India, the… pic.twitter.com/Uz3SuN8Nd6
— ANI (@ANI) April 19, 2024
उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी ने किया मतदान
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी पहले चरण के मतदान के दौरान अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उन्होंने खाटिमा स्थिल पोलिंग केंद्र पर अपना वोट डाला और मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील भी की.
Source : News Nation Bureau