Advertisment

Lok Sabha Election 2024: ये है दूसरे चरण का सबसे अमीर उम्मीदवार, इनकी संपत्ति में आ जाएंगे 600 आलीशान घर

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है...ऐसे में लोगों के बीच एक उम्मीदवार अपनी अमीरी के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Star Chandru

Star Chandru( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान हो चुका है. जबकि दूसरे के चरण के लिए 26 मार्च को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में 12 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. चुनाव का यह चरण इस लिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें राहुल गांधी, ओम बिरला, अरुण गोविल, नवनीत राणा, शशि थरूर और हेमा मालिनी समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इस बीच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने चुनाव के दूसरे चरण में सबसे उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.

यह खबर भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: मतदान से पहले ही BJP ने झटकी यह सीट, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान

कुल नेटवर्थ 600 करोड़ रुपए से ज्यादा

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार दूसरे चरण के सबसे अमीर प्रत्याशी स्टार चंद्रू हैं. इनकी कुल नेटवर्थ 600 करोड़ रुपए से ज्यादा है. कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे स्टार चंद्रू का पूरा नाम वेंकटरमण गौड़ा है. एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सबसे अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में पहले स्थान पर काबिज कांग्रेस प्रत्याशी स्टार चंद्रू की कुल नेटवर्थ 622.97 करोड़ रुपए है. यह जानकारी स्टार चंद्रू द्वारा चुनाव आयोग में दाखिल किए उनके हलफनामे से ली गई है.

यह खबर भी पढ़ें-  Youtube: बच्चों को फोन देने से पहले कर लें ये काम, यूट्यूब पर नहीं दिखेंगे गंदे वीडियो

सालाना 16.28 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई

कर्नाटक की ओल्ड मैसूरु मांड्या सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार वेंकटरमण गौड़ा ने हलफनामे में बताया कि वह सालाना 16.28 करोड़ रुपए कमाते हैं. उनकी अमीरी का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि 2019 लोकसभा चुनाव में स्टार चंद्रू ने सबसे धनी उम्मीदवार डीके सुरेश को भी पीछे छोड़ दिया था. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार स्टार चंद्रू की कुल चल संपत्ति 2,12,78,08,148 रुपए और अचल संपत्ति 4,10,19,20,693 रुपए की अचल संपत्ति बताई गई है. इस तरह से उनकी कुल संपत्ति की कीमत 6,22,97,28,841 रुपए है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पेशे से ठेकेदार वेंकटरमण गौड़ा उर्फ स्टार चंद्रू गौरीबिदानूर के विधायक केएच पुट्टास्वामी गौड़ा के भाई हैं. पुट्टास्मावी मौजूदा समय में कांग्रेस से जुड़े हुए हैं.

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Election 2024 Lok Sabha Election 2024 news Star Chandru richest candidate Star Chandru richest candidate Old Mysore Mandya Seat Star Chandru Net Worth सबसे अमीर उम्मीदवार ADR ADR Report
Advertisment
Advertisment