Lok Sabha Election: कांग्रेस का कल्चर है, ब्रेक करो या ब्रेक लगाओ... कर्नाटक के दावणगेरे में बोले पीएम मोदी

Lok Sabha Election: PM Modi बोले, कांग्रेस जनता में फूट डालना चाहती है और देश को पीछे ले जाना चाहती है. अगर विपक्ष को मौका मिला तो हर साल इनके पीएम बदलेंगे. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
pm modi

pm modi( Photo Credit : social media)

Advertisment

Lok Sabha Election: कर्नाटक के दावणगेरे में सार्वजनिक बैठक में पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होने कहा 2024 का मिजाज बिल्कुल अलग है. देश की जनता ने मोदी को कसौटी पर कसा है. उन्होने कहा मैं किस-किस का आभार व्यक्त करूं. मैं देशवासियों के सामने नतमस्तक हूं. उन्होंने कहा कि पूरे कर्नाटक में सेलिब्रेशन होने वाला है. पीएम ने कहा, कांग्रेस का कल्चर है, ब्रेक करो या ब्रेक लगाओ. यह जनता में फूट डालना चाहती है और देश को पीछे ले जाना चाहती है. अगर विपक्ष को मौका मिला तो हर साल इनके पीएम बदलेंगे.  

राज्य में अराजकता फैला रही कांग्रेस

कर्नाटक में पीएफआई पर बैन लगाया गया है. मगर यहां पर कांग्रेस इसके कार्यकताओं के साथ मिलकर राज्य में अराजकता फैला रही है. कर्नाटक में केंद्र की ओर से कई विकास हो रहे हैं. यहां पर कई हाईवे तैयार किए है. पीएम ने कहा कि दोस्तों आज कल कांग्रेस की ओर से एक वरिष्ठ नेता ने विरासत संपत्ति की बात उठाई है. इनसे सतर्क रहने की जरूरत है. आप बताइए कि कोई माता-पिता अपनी खून पसीने की कमाई को सरकार को क्यों सौंपे.कांग्रेस से बचकर रहने की जरूरत है. 

राजनीति के कारण राज्य की नई शिक्षा नी​ति को रद्द कर दिया

उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई चेहरा नहीं है. आखिर इतना बड़ा देश किसके हाथों में आप दे देंगे. विपक्ष से मैं पूछता हूं कि आप बताओं तो सही आपके पास कौन सा नाम है, जिसे आप देश को सपुर्द कर सकें. विपक्ष बंटा हुआ है, इनकी अगर सरकार बनती है तो हर साल पीएम बदलेंगे. ऐसे लोगों के लिए ​जनता क्या अपना वोट बर्बाद कर सकती है. कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के कारण राज्य की नई शिक्षा नी​ति को रद्द कर दिया है. पीएम बोले राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, मगर जनता के विकास पर तरह कैंची चलाना सही नहीं है. कर्नाटका आज कांग्रेस उस विकास मॉडल चल निकला है, जो छह दशकों से पार्टी ने चला रखा है. 

मैंने पूरी तरह से कप्शन बंद कर दिया: मोदी

कांग्रेस एक वरिष्ठ नेता कहते थे कि एक रुपया यहां से निकलता है तो जनता तक 15 पैसे पहुंचता है. इनकी कप्शन में मास्टरी है. ये वंचितों का हक मारते हैं. हमने ऐसे 10 करोड़ लाभार्थियों के नाम निकाले जो इस दुनिया में है नहीं, मगर सरकारी सुविधाओं का इन्हें लाभ मिला रहा था. इस तरह से राज्य में कप्शन चल रहा था. इसे मैंने पूरी तरह से कप्शन बंद कर दिया.  

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi PM modi newsnation Lok Sabha Election Lok Sabha Election 2024 PM Modi in Karnataka
Advertisment
Advertisment
Advertisment