Advertisment

Lok Sabha election Results 2019: बिहार-झारखंड में BJP का जलवा, महागठबंधन हुई फेल

Bihar Jharkhandलोक सभा इलेक्शन रिजल्ट्स 2019 लाइव अपडेट्स:

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Lok Sabha election Results 2019: बिहार-झारखंड में BJP का जलवा, महागठबंधन हुई फेल

बिहार-झारखंड लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट्स 2019

Advertisment

सन 2000 में बिहार (bihar Lok sabha election results 2019) से अलग होकर झारखंड राज्य बना था. इसके बाद बिहार की 40, तो झारखंड (Jharkhand lok sabha chunav results 2019) की 14 लोकसभा सीटों (bihar general election results 2019) पर चुनाव होते आ रहे हैं. 2019 लोकसभा चुनाव (live election results bihar) प्रक्रिया के तहत बिहार (election commission live result) में सात चरण, तो झारखंड (Jharkhand election result live) में चार चरणों में मतदान हुआ है. झारखंड (Jharkhand vote result) में एक करोड़ 29 लाख 86 हजार 625 पंजीकृत मतदाता था, तो बिहार (bihar vote result) में 3 करोड़ 58 लोख 92 हजार 457 मतदाताओं ने नेताओं की किस्मत ईवीएम में बंद कर दी है. झारखंड में 2014 लोकसभा चुनाव (latest election results) में बीजेपी 12, तो झारखंड मुक्ति मोर्चा 2 सीटों पर विजयी रहा था. बिहार (bihar live election results online) में 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 2 सीटें मिली थीं. उस चुनाव में जदयू को तगड़ा झटका लगा था. 2019 लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल (live vote counting bihar) में न्यूज नेशन के मुताबिक झारखंड (Jharkhand election result live today) में बीजेपी और सहयोगियों को 9 से 11 सीटें, जबकि कांग्रेस और सहयोगियों (bihar lok sabha election results live update) को 3 से 5 सीटें मिल रही हैं. बिहार (bihar live voting result) में एग्जिट पोल बीजेपी-जदयू और एलजीपी को 29 से 31 सीटें दे रहे हैं. यहां भी महागठबंधन (bihar general election live poll results) की हालत खराब है. कांग्रेस-राजद-आरएलएसपी-हम और अन्य को 9 से 11 सीटें मिलती दिख रही हैं.

Lok Sabha Election Results 2019 से जुड़ी सबसे सटीक और तेज जानकारी के लिए जुड़े रहिए News State के साथ- Click Here 

Source : Nihar Ranjan

Bihar Jharkhand वर्ल्ड कप 2019 Announcement Election Highlights and more Election Results 2019 Live Updates: Get Here Lok Sabha Chunav Results Live Coverage on Counting of Votes Leading/Trailing Candidates
Advertisment
Advertisment