Lok Sabha Election Results 2019: लोकसभा चुनाव के नतीजे (General Election Results) आ चुके हैं. इस चुनाव में NDA की जोरदार वापसी हुई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मोदी लहर पर सवार होकर बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया है. चुनाव विश्लेषकों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी की यह जीत 2014 के मुकाबले काफी बड़ी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने सत्ता में वापसी की है. इस चुनाव में जहां लाखों की मार्जिन से बीजेपी के प्रत्याशी विजयी हुए हैं. वहीं एक लोकसभा सीट ऐसी भी जहां बीजेपी के उम्मीदवार ने सिर्फ 181 वोट से जीत हासिल की है.
यह भी पढ़ें: Loksabha Election Results 2019: उत्तर प्रदेश में कौन जीता और कौन हारा, देखें पूरी लिस्ट
मछलीशहर से बीजेपी के भोलानाथ सरोज 181 वोटे से जीते
इस लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की मछलीशहर लोकसभा सीट को अपने चुनाव नतीजों के लिए याद किया जाएगा. दरअसल, मछलीशहर लोकसभा सीट पर चुनावी प्रतिद्वंदियों के बीच जीत-हार का अंतर सिर्फ 181 वोट का रहा है. बीजेपी के प्रत्याशी भोलानाथ सरोज को 4,88,397 वोट मिले हैं. सपा-बसपा गठबंधन के बाद BSP उम्मीदवार त्रिभुवन राम को 4,88,216 वोट मिले हैं. बीजेपी प्रत्याशी को 47.19 फीसदी वोट मिले हैं और बीएसपी प्रत्याशी को 47.17 फीसदी वोट प्राप्त हुए हैं.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election Results 2019: हरियाणा में बीजेपी की जीत के साथ वंशवाद का अंत, सभी 10 सीटों पर कब्जा जमाया
10,830 लोगों ने नोटा को चुना
मछलीशहर लोकसभा सीट पर 10,830 लोगों ने नोटा को चुना है. इस सीट पर दोनों प्रत्याशियों के बीच हार का अंतर केवल 0.02 फीसदी का है. नोटा पर पड़े वोटों से अगर कुछ वोट इधर-उधर होते तो इस सीट पर परिणाम बदल सकता था. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में एनडीए (NDA) ने 63 सीटों पर जीत दर्ज की है.
HIGHLIGHTS
- मछली शहर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी भोलानाथ सरोज 181 वोट से जीते
- मछली शहर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी भोलानाथ सरोज को 4,88,397 वोट मिले
- BSP उम्मीदवार (सपा-बसपा गठबंधन) त्रिभुवन राम को 4,88,216 वोट मिले