NDA को भले ही मिली हो ऐतिहासिक जीत, लेकिन UPA को फिर भी हुआ फायदा, जानें कैसे

चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) जीत हासिल कर चुकी है. एनडीए (NDA) कुल 542 में से 352 सीटों पर आगे है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
NDA को भले ही मिली हो ऐतिहासिक जीत, लेकिन UPA को फिर भी हुआ फायदा, जानें कैसे

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Advertisment

Lok Sabha Election Results 2019: चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) जीत हासिल कर चुकी है. एनडीए (NDA) कुल 542 में से 352 सीटों पर आगे है. हालांकि अगर पिछले लोकसभा चुनाव में मिले सीटों से तुलना करें तो बीजेपी को एक अन्य तरीके से नुकसान दिख रहा है. दरअसल, 2014 लोकसभा चुनाव में यूपीए को 65 सीटें मिली थी जो 2019 लोकसभा चुनाव में बढ़कर 88 के करीब पहुंच गई है. ताजा आंकड़ों में NDA को 352 सीट, UPA को 88 सीट और अन्य को 102 सीट मिली है.

यह भी पढ़ें: लालकृष्ण आडवानी के चलते BJP को मिली ये बड़ी जीत- प्रधानमंत्री मोदी

नरेंद्र मोदी वाराणसी से जीते

NDA 352 सीट पर जीत हासिल कर चुका है. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतगणना के आंकड़ों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (BJP) 2014 के प्रदर्शन से बेहतर करने जा रही है. वाराणसी से चुनाव लड़ रहे मोदी ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी गांधीनगर से जीत गए हैं. मतगणना के रुझानों के अनुसार, मोदी लहर के साथ-साथ पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की चुनावी रणनीति ने भौगोलिक और जातीय, उम्र, लिंग जैसे समीकरणों को मात देते हुए विपक्ष का सफाया किया है.

HIGHLIGHTS

  • ताजा आंकड़ों में NDA को 352 सीट, UPA को 88 सीट और अन्य को 102 सीट मिली
  • 2014 लोकसभा चुनाव में यूपीए को 65 सीटें मिली थी जो 2019 में बढ़कर 88 हो गई
  • इस लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में NDA ने शानदार जीत दर्ज की है

Election Results lok sabha election results lok sabha election results 2019 lok sabha election 2019 election results 2019 General Election 2019 Chunav Results today election rseults 2019 lok sabha election results 2019 lok sabha e
Advertisment
Advertisment
Advertisment