Lok Sabha Elections 2019 : देशभर में आचार संहिता लागू, रक्षा मंत्री तक को छोड़नी पड़ी विशेष विमान

लोकसभा चुनाव की तारीखें तय हो गई हैं. कुल सात चरण में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा और 23 मई को मतगणना होगी.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Lok Sabha Elections 2019 : देशभर में आचार संहिता लागू, रक्षा मंत्री तक को छोड़नी पड़ी विशेष विमान

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)

Advertisment

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) की तारीखें तय हो गई हैं. कुल सात चरण में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा और 23 मई को मतगणना होगी. रविवार को लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही देशभर में आचार संहिता लागू हो गई है. इसका असर आम आदमी से लेकर वीवीआईपी पर भी पड़ेगा. आचार संहिता लगते ही रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को विशेष विमान के बजाए व्यावसायिक उड़ान से दिल्ली आना पड़ा.

यह भी पढ़ें ः Lok Sabha Election 2019 : इस बार भारत में होगा दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव, जानें कैसे

बता दें कि रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण को विशेष विमान से चेन्नई से दिल्ली आना था, लेकिन इस बीच लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया और देशभर में आचार संहिता लागू हो गई. बीजेपी ने एक बयान जारी कर बताया कि रक्षा मंत्री यहां एक कार्यक्रम में शामिल हुईं, लेकिन इसके लिए उन्होंने सरकारी कार और एस्कॉर्ट वाहनों का भी इस्तेमाल नहीं किया.

यह भी पढ़ें ः Lok Sabha Election 2019 : यूपी के अकबरपुर में 29 अप्रैल को होगा मतदान, क्या फिर बरकरार रहेगा बीजेपी का दबदबा?

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण बीजेपी के एक नेता की कार से हवाई अड्डे पहुंचीं. रक्षा मंत्री को एक विशेष विमान से दिल्ली जाना था, लेकिन आचार संहिता लागू होने के चलते उन्हें व्यावसायिक विमान की सेवा लेनी पड़ी. बीजेपी के अनुसार, सीतारमण एक निजी कंपनी के विमान से रात 8:40 बजे राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हुईं. हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे उन्हें छोड़ने टर्मिनल तक नहीं आएं.

उत्तर प्रदेश में कब कहां चुनाव

पहला चरण, 11 अप्रैल
सहारनपुर, कैराना, मुजफ़्फरपुर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाज़ियाबाद, गौतम बुद्धनगर.

दूसरा चरण, 18 अप्रैल
नगीना,अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी.

तीसरा चरण, 23 अप्रैल
मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, ओनला, बरेली, पीलीभीत

चौथा चरण, 29 अप्रैल
शाजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिसरिख, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर.

पांचवां चरण, 6 मई
लखनऊ, राय बरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फ़ैज़ाबाद, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा, धौराहा, सीतापुर, मोहनलालगंज

छठा चरण, 12 मई
सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फुलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरिगंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालागंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोई.

सातवां चरण, 19 मई
गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाज़ीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, बांसगांव.

राज्‍यवार चुनाव कार्यक्रम
11 अप्रैल पहले चरण का मतदान: 20 राज्यों की 91 सीटों- आंध्र प्रदेश 25- सीट, अरुणाचल -2सीट, बिहार -4 सीट, छत्तीसगढ़ -1सीट,असम -5 सीट, जम्मू-कश्मीर -2 सीट, महाराष्ट्र -7 सीट, मणिपुर -1 सीट, मेघालय -2 सीट , मिजोरम -1 सीट, नागालैंड- 1 सीट, ओडिशा -4 सीट, सिक्किम -1 सीट, तेलंगाना-17 सीट, त्रिपुरा -1 सीट, उत्तर प्रदेश -8 सीट, उत्तराखंड -5 सीट, पश्चिम बंगाल -2 सीट, अंडमान निकोबार- 1 सीट , लक्षद्वीप -1 सीट

18 अप्रैल दूसरे चरण का चुनाव: 13 राज्यों की 97 सीटें- बिहार-5 सीट, यूपी- 8 सीट, छत्तीसगढ़-3 सीट, जम्मू-कश्मीर-2 सीट, कर्नाटक-14 सीट, महाराष्ट्र -10 सीट, मणिपुर- 1 सीट, ओडिशा-5 सीट, तमिलनाडु- 39 सीट, त्रिपुरा-1सीट, उत्तर प्रदेश-8सीट, पश्चिम बंगाल-3सीट , पुद्दुचेरी-1सीट, असम -5 सीट

23 अप्रैल तीसरा चरण का चुनाव: 14 राज्यों की 115 सीटें- बिहार -5 सीट, उत्तर प्रदेश-10 सीटें, असम-4 सीट, छत्तीसगढ़-7 सीट, गुजरात-26 सीट, गोवा-2 सीट, जम्मू-कश्मीर -1सीट, कर्नाटक -14सीट, केरल-20सीट, महाराष्ट्र-14 सीट, ओडिशा-6 सीट, पश्चिम बंगाल-5सीट, दादर नागर हवेली-1सीट, दमन दीव-1सीट

29 अप्रैल चौथे चरण का चुनाव: 9 राज्यों 71 सीटें- बिहार-5 सीट, जम्मू-कश्मीर-1 सीट, झारखंड-3 सीट, मध्यप्रदेश-6सीट, महाराष्ट्र-17सीट, ओडिशा-6सीट, राजस्थान-13सीट, उत्तर प्रदेश-13सीट, पश्चिम बंगाल-8सीट

6 मई पांचवां चरण का चुनाव: 7 राज्यों की 51 सीटें- बिहार-5, राजस्थान -12 सीट, उत्तर प्रदेश-14 सीट, पश्चिम बंगाल-7 सीट, जम्मू कश्मीर-2 सीट, झारखंड-4 सीट, मध्यप्रदेश- 7 सीट

12 मई छठवां चरण का चुनाव: 7 राज्यों की 59 सीटें- बिहार-8 सीट, उत्तर प्रदेश-14 सीट, पश्चिम बंगाल- 8 सीट, दिल्ली-7 सीट, हरियाणा-10 सीट, झारखंड-4 सीट, मध्यप्रदेश-8 सीट

19 मई सातवां चरण का चुनाव: 8 राज्यों की 59 सीटें- बिहार-8 सीट, उत्तर प्रदेश 13-सीट, पंजाब-13 सीट, चंडीगढ़-1 सीट, पश्चिम बंगाल-9 सीट, हिमाचल-4 सीट, झारखंड -3 सीट, मध्य प्रदेश-8 सीट

Source : News Nation Bureau

Assembly Election election commission election-commission-of-india nirmala-sitharaman Lok Sabha Elections 2019 assembly polls Lok Sabha Election Schedule Election 2019 Lok Sabha Election Dates 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment