लोकसभा चुनाव के 5th फेज में सोमवार को 7 राज्यों की कुल 51 सीटों पर मतदान हुआ. इस चरण में 62.2% वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा प. बंगाल में 74% मतदान हुआ. मध्यप्रदेश में करीब 63% और राजस्थान में 63% वोट पड़े हैं. झारखंड में भी 64% से ज्यादा मतदान हुआ है. आज जिन सीटों पर वोटिंग हो हुई उन पर करीब 8 करोड़ 75 लाख मतदाता थे. 674 उम्मीदवार हैं. 2014 में बीजेपी ने उनमें से 39 पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस को सिर्फ 2 सीटें मिली थीं. यूपी की 14 सीटों पर बड़े राजनीतिक हस्तियों के बीच मुकाबला था, जिनमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल हैं. मतदान से जुड़े अपडेट के लिए बने रहें www.newsstate.com के साथ
जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के रोहमू पोलिंग बूथ पर मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद ही आतंकियों ने ग्रेनेड फेंक दिया, हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ. पुलवामा अनंतनाग लोकसभा सीट में आता है. यहां पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती समेत 18 उम्मीदवार मैदान में हैं.
लगातार पांचवें चरण में भी प. बंगाल में हिंसक घटनाएं हुईं. पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. बैरकपुर से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे अर्जुन सिंह ने टीएमसी पर मारपीट का आरोप लगाया. अर्जुन ने हा कि टीएमसी ने गुंडों को बाहर से बुलाया था.ये लोग वोटरों को डरा रहे हैं. मैं भी घायल हो गया हूं.
Source : News Nation Bureau