लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के दूसरे चरण का मतदान 13 राज्यों की 95 सीटों पर वोटिंग हुई. मतदान समाप्त होने तक 62% लोग वोट डाल चुके थे. छत्तीसगढ़ की कुछ सीटों पर मतदान 3 बजे ही समाप्त हो गया था.
दूसरे चरण के चुनाव में 1629 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से सिर्फ 120 महिलाएं हैं. इस चरण में हेमामालिनी, राज बब्बर, तारिक अनवर, केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंदगौडा, कोलार सीट से केएच मुनियप्पा और चिकबल्लापुर सीट से एम. वीरप्पा मोईली, टुमकुर लोकसभा सीट पर जद-एस के प्रत्याशी के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, बंगलूरु साउथ से कांग्रेस की किस्मत EVM में कैद हो गई है. इनके अलावा तमिलनाडु की धर्मपुरी सीट से अन्बुमणि रामदोस, श्रीपेरुमबुदूर से टीआर बालू, चेन्नई सेंट्रल से दयानिधि मारन व नीलगिरीस से ए. राजा, करुर सीट से लोकसभा उपाध्यक्ष एम थंबीदुरई और शिवगंगा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबर के बेटे कीर्ति चिदंबरम के भाग्य का फैसला हो गया है.
Source : News Nation Bureau