राजनीति के महारथी राज्य माने जाने वाले बिहार और उत्तर प्रदेश को मतदान करने सबसे पीछे हैं. वहीं पिछड़े या दूर-दराज वाले राज्य में वोटिंग में अव्वल हैं. चाहे लोकसभा चुनाव 2019 के दो चरणों के आंकड़े हो या फिर 2014 के आंकड़ों की बात करें दोनों राज्य जम्मू कश्मीर के बाद सबसे पीछे हैं. पिछले चुनाव में 87.91 फीसदी मतदान के साथ नागालैंड सबसे ज्यादा मतदान करने वाला राज्य था और इस बार भी . इसके बाद केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप का नंबर आता है जहां मतदान 86.62 फीसदी तक हुआ.
इतिहास में पहली बार होगा जब लोकसभा चुनावों में महिलाएं पुरुषों वोटर टर्नआउट के मामले में पीछे छोड़ देंगी. पहले और दूसरे चरण के मतदान से यह शुरुआत हो चुकी है.चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 11 अप्रैल को हुए लोकसभा चुनाव में उत्तरराखंड की महिलाओं का टर्नआउट पुरुषों से पांच फीसदी ज्यादा रहा जबकि दूसरे नंबर पर मेघालय रहा. मेघालय में महिलाओं का टर्नआउट पुरषों से 4.67 फीसदी ज्यादा रहा.
पहले चरण में महिलाओं का वोटिंग टर्नआउट 68.53 फीसदी जबकि इसी चरण में पुरुषों का वोटर टर्नआउट 68.02 फीसदी रहा. दूसरे चरण 18 अप्रैल को 12 राज्यों में हुए चुनाव के आंकड़े बताते हैं कि इन राज्यों में महिलाओं का टर्नआउट 69.21फीसदी रिकॉर्ड किया गया, जबकि पुरुषों का वोटर टर्नआउट 69.07 फीसदी दर्ज किया गया.बिहार में महिलाओं ने वोटिंग के मामले में पुरुषों से ज्यादा रुचि दिखाई. पहले चरण में बिहार के चार जिलों में हुए चुनाव में महिलाओं का टर्नआउट पुरुषों से एक फीसदी ज्यादा रहा.
यह भी पढ़ेंः अबकी बार किसकी सरकार: तीसरे चरण की आधी से ज्यादा सीटों पर NDA का कब्जा, जानें 2014 के लोकसभा चुनाव के नतीजे
पहले चरण के 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश में से करीब आधे में महिलाओं का टर्नआउट पुरुषों से ज्यादा रहा. हालांकि महाराष्ट्र, जम्मु कश्मीर, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में पुरुष वोटिंग टर्नआउट के मामले में अभी भी आगे रहे.
यह भी पढ़ेंः रामपुर : न 'बजरंग अली', न बजरंगबली, कल वोटर होंगे महाबली, लिखेंगे आजम खान, जया प्रदा समेत 11 उम्मीदवारों की तकदीर
दूसरे चरण के लिए 12 राज्यों में हुए मतदान में महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले ज्यादा वोटिंग की. इस चरण में बिहार की महिलाओं सबसे आगे रहीं. बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग में महिलाएं पुरुषों से करीब छह फीसदी ज्यादा वोटिंग की हैं. महिलाओं के ज्यादा वोटिंग टर्नाआट के मामले में मणिपुर दूसरे नंबर पर है जहां महिलाओं का वोटिंग टर्नआउट पुरुषों से चार फीसदी से ज्यादा है. उड़ीसा में यह अंतरारल दो फीसदी से ज्यादा है.पहले चरण की तरह दूसरे चरण के चुनाव में महाराष्ट्र,छत्तीसगढ़ और जम्मू कश्मीर जैसे राज्यों महिलाओं वोटिंग टर्नआउट पुरुषों से पीछे रहा.
2014 में सबसे ज्यादा मतदान वाले टॉप-10 राज्य
राज्य -- मतदान %
1- नागालैंड - 87.91
2- लक्षद्वीप - 86.62
3- त्रिपुरा - 84.92
4- दादरा नगर हवेली - 84.09
5- सिक्किम - 83.64
6- पश्चिम बंगाल - 82.22
7- पुडुचेरी - 82.20
8- असम - 80.12
9- मणिपुर - 79.75
10- अरुणाचल प्रदेश - 79.12
मतदान सबसे फिसड्डी राज्य
राज्य मतदान %
जम्मू एंड कश्मीर - 49.72
बिहार - 56.26
उत्तर प्रदेश - 58.44
महाराष्ट्र - 60.32
मध्यप्रदेश - 61.61
उत्तराखंड - 61.67
मिजोरम - 61.95
राजस्थान - 63.11
गुजरात - 63.66
Source : DRIGRAJ MADHESHIA