Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज मतदान संपन्न हो गया है. इस चरण में देश के 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले गए. मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हुई. मतदाताओं ने शाम 6 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस चरण में राहुल गांधी, शशि थरूर, हेमा मालिनी, अरुण गोविल, डॉ. महेश शर्मा समेत कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है.
सात चरणों में हो रहा लोकसभा चुनाव
इस बार भी लोकसभा चुनाव सात चरण में हो रहा है. 2019 में भी लोकसभा का चुनाव 7 चरणों में हुआ था. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले गए थे. अब दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोटिंग हुई है. वहीं तीसरे चरण के लिए 7 मई को वोट डाले जाएंगे. लोकसभा चुनाव का सातवां और आखिरी चरण एक जून को है जबकि वोटों की गिनती 4 जून को की जाएगी. इसी दिन शाम तक नतीजे भी साफ हो जाएंगे.
-
Apr 26, 2024 18:06 ISTत्रिपुरा, मणिपुर में शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा 76% और UP में सबसे कम 52% वोटिंग
असम में शाम 5 बजे तक 70.66%, बिहार में 53.03%, छत्तीसगढ़ में 72.13%, जम्मू और कश्मीर में 67.22%, कर्नाटक में 63.90%, केरल में 63.97%, मध्य प्रदेश में 54.42%, महाराष्ट्र में 53.51%, मणिपुर में 76.06%, राजस्थान में 59.19%, त्रिपुरा में 76.23%, उत्तर प्रदेश में 52.64% और पश्चिम बंगाल में 71.84% वोटिंग हुई है.
-
Apr 26, 2024 17:49 ISTमध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 54.42 प्रतिशत मतदान, टीकमगढ़ में 56.24% वोटिंग
मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 6 लोकसभा सीटों पर 54.42 प्रतिशत मतदान हुआ। दमोह में 53.66%, होशंगाबाद में 63.44%, खजुराहो में 52.91%, रीवा में 45.02%, सतना में 55.51% और टीकमगढ़ में 56.24% वोटिंग हुई।
-
Apr 26, 2024 17:42 ISTटेढ़ेसरा में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है. इस दौरान मतदान के बीच टेढ़ेसरा में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। यहां जबरदस्त विवाद हुआ.
-
Apr 26, 2024 17:01 ISTमहाराष्ट्र में दोपहर तीन बजे तक वर्धा में सबसे अधिक 46 प्रतिशत वोटिंग
महाराष्ट्र के वर्धा में दोपहर तीन बजे तक 45.95 प्रतिशत, अकोला में 40.69 प्रतिशत, अमरावती में 43.76 प्रतिशत, बुलढाणा में 41.66 प्रतिशत, हिंगोली में 40.50 प्रतिशत, नांदेड में 42.42 प्रतिशत, परभणी में 44.49 प्रतिशत और यवतमाल में 42.55 प्रतिशत मतदान हुआ.
-
Apr 26, 2024 16:01 ISTत्रिपुरा में दोपहर 3 बजे तक सबसे अधिक 68.92% और महाराष्ट्र में सबसे कम 43.01% मतदान
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर वोटिंग जारी है. दोपहर तीन बजे तक असम में 60.32 प्रतिशत, बिहार में 44.24 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 63.92 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 57.76 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं कर्नाटक में 50.93 प्रतिशत, केरल में 51.64 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 46.50 प्रतिशत, महाराष्ट्र में सबसे कम 43.01 प्रतिशत मतदान हुआ. मणिपुर की बात करें यहां पर त्रिपुरा के आसपास मतदान प्रतिशत है। यह 68.48 प्रतिशत है. राजस्थान में वोटिंग प्रतिशत 50.27, त्रिपुरा में 68.92 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 44.13 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 60.60 प्रतिशत तक वोटिंग हो चुकी है.
-
Apr 26, 2024 15:43 ISTगौतम बुद्ध नगर में तीन बजे तक 44.01 प्रतिशत वोटिंग
दूसरे चरण के मतदान में गौतम बुद्ध नगर में तीन बजे तक 44.01 प्रतिशत वोटिंग हुई. 3 बजे तक नोएडा में 40.02 प्रतिशत, दादरी में 43.94 प्रतिशत, जेवर में 44.4 प्रतिशत, सिकंदराबाद में 48.64 प्रतिशत और खुर्जा में 47.07 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
-
Apr 26, 2024 15:30 ISTमतदान से पहले क्या बोले पूर्व क्रिकेटर जवागल श्रीनाथ
कर्नाटक में पूर्व क्रिकेटर जवागल श्रीनाथ कहते हैं, "आना और मतदान करना हमारा अधिकार है। हम चाहते हैं कि लोग बाहर आएं और मतदान करें... मुझे खुशी है कि अब तक 50% से अधिक मतदान हो चुका है... मुझे लगता है कि लोगों को बाहर आना चाहिए।" मतदान महत्वपूर्ण है..."
#WATCH | Javagal Srinath says, "It is our right to come and vote. We want the people to come out and vote...I am glad that more than 50% of voting has happened so far...I think people should come out. Voting is important..."#LokSabhaElection2024 https://t.co/rEAzdXB5Rs pic.twitter.com/g13gThA9dK
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 15:25 ISTजानें किशनगंज, बिहार में मतदान की सूरत
किशनगंज, बिहार के मनोरंजन क्लब के मतदान केंद्र संख्या 249 और 250 पर मतदान जारी है. मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी आनंद प्रसाद कर्मकार कहते हैं, "इस बूथ पर 77% मतदान हुआ है. कुछ समय बाद लोग आ सकते हैं, क्योंकि गर्मी की वजह से... हमें उम्मीद है कि कुल मिलाकर 50% मतदान हो सकता है.''
#WATCH | Kishanganj, Bihar: Voting is underway at the Polling Booth No. 249 & 250 of the Manoranjan Club Polling Station
Presiding Officer Anand Prasad Karmakar says, "At this booth, 77% voting has taken place. More people might come after some time, because of the heat... We… pic.twitter.com/w0kFbPJFvX
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 14:11 ISTदोपहर एक बजे तक त्रिपुरा में 54.47 प्रतिशत मतदान
Phase 2 voting today: लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. इस चरण में मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है. इस दौरान दोपहर एक बजे तक हुए मतदान की जानकारी सामने आई है. दोपहर एक बजे से तक त्रिपुरा में सबसे अधिक 54.47 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं महाराष्ट्र में सबसे कम 31.77 प्रतिशत वोट पड़े हैं. दोपहर एक बजे तक असम में 46.31, बिहार में 33.80, छत्तीसगढ़ में 53.09, जम्मू-कश्मीर में 42.88, कर्नाटक में 38.23, केरल में 39.26, मध्य प्रदेश में 38.96, मणिपुर में 54.26, राजस्थान में 40.39, उत्तर प्रदेश में 35.73 और पश्चिम बंगाल में 47.29 प्रतिशत वोट पड़े हैं.
Voter turnout till 1 pm for phase 2 of #LokSabhaElections2024
Assam 46.31%
Bihar 33.80%
Chhattisgarh 53.09%
Jammu And Kashmir 42.88%
Karnataka 38.23%
Kerala 39.26%
Madhya Pradesh 38.96%
Maharashtra 31.77%
Manipur 54.26%
Rajasthan 40.39%
Tripura 54.47%
Uttar Pradesh… pic.twitter.com/9Xw5SUf7IB— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 13:42 ISTकन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप ने किया मतदान
Phase 2 voting today: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप भी वोट डालने एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. उन्होंने बेंगलुरु के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "यह एक बड़ा दिन है. मतदान एक आशा है, आश्वासन नहीं. हमारे देश में समस्याएं बढ़ रही हैं. अब, अनुरोध लोगों से वोट देने के लिए बाहर आने के लिए नहीं होना चाहिए, बल्कि उन राजनीतिक नेताओं से होना चाहिए जिनके लिए हम मतदान कर रहे हैं."
#LokSabhaElections2024 | "It is a big day. Voting is a hope, not an assurance. The problems are rising in our country. Now, the request should not be for people to come out to vote but for the political leaders for whom we are voting,"says Kannada actor Kiccha Sudeep after he… pic.twitter.com/iBsiQN6Inf
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 13:39 ISTअभिनेता यश ने किया मतदान
Lok sabha election 2024 live updates: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है. इस दौरान फिल्म अभिनेता यश ने बेंगलुरु के होस्केरेहल्ली में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#WATCH | Karnataka: Actor Yash cast his vote at a polling booth in Hoskerehalli, Bengaluru.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/nc6qH6z7Na
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 13:16 ISTकर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने डाला वोट
Lok sabha election 2024 live: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. वोटिंग शाम छह बजे तक चलेगी. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार भी वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचे. उन्होंने कर्नाटक के कनकपुरा में एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला. बता दें कि उनके भाई और कांग्रेस नेता डीके सुरेश बेंगलुरु ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.
#LokSabhaElections2024 | Karnataka Deputy CM & Congress leader DK Shivakumar casts his vote in Kanakapura
His brother & Congress leader DK Suresh is contesting from Bangalore Rural constituency. pic.twitter.com/uZkRz0PkNf
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 12:44 ISTनावों से वोट डालने पहुंचे मतदाता
Lok sabha election 2024 live: 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों के लिए दूसरे चरण में वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में त्रिपुरा में भी मतदान हो रहा है. जहां सुबह 11 बजे तक सबसे ज्यादा 36 फीसदी से अधिक मतदान हुआ. त्रिपुरा के मतदाताओं में वोट डालने के लिए खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. राज्य के धलाई जिले के सुदूर इलाके में स्थित 44/68 राइमा वैली विधानसभा क्षेत्र के मतदाता वोट डालने के लिए नावों में सवार होकर मतदान केंद्र तक पहुंचे.
Tripura | Voters of 44/68 Raima Valley Assembly segment, in a remote area of the Dhalai district, use boats to arrive at their polling booth to exercise their franchise
(Source: Election Commission of India) pic.twitter.com/nKEDaA1F7W
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 12:23 ISTकर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने किया मतदान
Lok sabha election phase 2 update: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान कर्नाटक के पूर्व सीएम और मांड्या लोकसभा सीट से जेडीएस उम्मीदवार एचडी कुमारस्वामी ने भी वोट डाला. उन्होंने अपने बेटे निखिल कुमारस्वामी के साथ रामानगर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#WATCH | Ramanagara: Former Karnataka CM and JDS candidate from Mandya Lok Sabha seat HD Kumaraswamy along with his son Nikhil Kumaraswamy cast their vote in Lok Sabha polls, at a polling booth in Ramanagara. pic.twitter.com/r0jD7G8o4m
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 12:19 ISTइसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने किया मतदान
Phase 2 voting today: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. इस दौरान इसरो प्रमुख एस. सोमनाथ भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने केरल के तिरुवनंतपुरम में एक मतदान केंद्र लाइन में खड़े होकर वोट डाला. दौरान वह मतदान केंद्र के बाहर लाइन में खड़े नजर आए.
#WATCH | ISRO chief S Somanath queues up along with other votes at a polling station in Thiruvananthapuram in Kerala #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/AbHmBnKXVd
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 12:14 ISTतेजस्वी सूर्या ने डाला वोट
Lok sabha election 2024 live updates: कर्नाटक के बेंगलुरु दक्षिण सीट से बीजेपी उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या ने लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया. इस सीट से कांग्रेस ने तेजस्वी सूर्या के सामने सौम्या रेड्डी को मैदान में उतारा है. कर्नाटक में आज दूसरे चरण में 14 सीटों पर मतदान हो रहा है.
#WATCH | Karnataka: BJP candidate from Bengaluru South constituency Tejasvi Surya casts his vote for the Lok Sabha polls.
Congress has fielded Sowmya Reddy opposite Tejasvi Surya in the Bengaluru South constituency.
Karnataka is voting on 14 seats today in the second phase… pic.twitter.com/2TWLTRBnFL
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 12:11 ISTत्रिपुरा में सुबह 11 बजे तक सबसे अधिक 36.42 प्रतिशत मतदान
Phase 2 voting today: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच चुनाव आयोग ने सुबह 11 बजे तक सभी राज्यों में हुए मतदान का प्रतिशत जारी किया है. सुबह 11 बजे तक सबसे अधिक त्रिपुरा में 36.42 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं. जबकि महाराष्ट्र में सबसे कम 18.83 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं केरल में 25.61 तो मध्य प्रदेश में 28.15 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं.
जबकि मणिपुर में सुबह 11 बजे तक 33.22 प्रतिशत मतदान हुआ है और राजस्थान में 26.84 फीसदी वोट पड़ चुके हैं. जबकि असम में 27.43, बिहार में 21.68, छत्तीसगढ़ में 35.47, जम्मू-कश्मीर में 26.61 और कर्नाटक में 22.34 फीसदी वोट पड़ चुके हैं. जबकि उत्तर प्रदेश में सुबह ग्यारह बजे तक 24.31 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 31.25 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं.
#LokSabhaElections2024 | Voter turnout till 11 am for phase 2 of polling:
Maharashtra records the lowest with 18.83%
Tripura records the highest with 36.42% pic.twitter.com/CPVHRAnCd5— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 12:02 ISTअभिनेत्री नेहा शर्मा ने परिवार के साथ डाला वोट
Lok sabha chunav 2024 updates: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भागलपुर से उम्मीदवार अजीत शर्मा, उनकी पत्नी और उनकी बेटी-बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा ने भी वोट डाला. उन्होंने भागलपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#WATCH | Bihar: Senior Congress leader and candidate from Bhagalpur, Ajeet Sharma, his wife, and his daughter-Bollywood actor Neha Sharma show their inked fingers after casting their votes at a polling booth here. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/Fu84lM9YuB
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 11:29 ISTपश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख ने किया मतदान
Lok Sabha polls phase 2 live: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख और बालुरघाट से पार्टी उम्मीदवार सुकांत मजूमदार ने अपना वोट डाला, उन्होंने कहा, "मैंने देश के लिए अपना वोट डाला है. सभी को लोकतंत्र के इस त्योहार में भाग लेना चाहिए."
#WATCH | West Bengal BJP chief and Lok Sabha candidate from Balurghat, Sukanta Majumdar casts his vote, says, "I have cast my vote for the country. Everyone should participate in this festival of democracy...BJP will win." pic.twitter.com/owSoe6cyT0
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 11:26 ISTशशि थरूर ने डाला वोट
Lok sabha election 2024 live updates: कांग्रेस सांसद और तिरुवनंतपुरम से उम्मीदवार, शशि थरूर अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. इस दौरान वह मतदान केंद्र के बाहर कतार में खड़े नजर आए. इस दौरान वह काफी देर तक अपनी बारी का इंतजार करते रहे. यहां उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर से है.
#WATCH | Kerala: Congress MP and candidate from Thiruvananthapuram, Shashi Tharoor queues up outside a polling booth in the constituency as he awaits his turn to cast his vote.
He is up against BJP candidate and Union Minister Rajeev Chandrasekar here. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/rDWluYHA95
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 11:20 ISTबुजुर्गों को वोट डलवाने के लिए मतदान केंद्र ले जा रहे वॉलंटियर्स
Lok Sabha polls phase 2 update: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में भी आज वोट डाले जा रहे हैं. इस दौरान उखरुल में आउटर मणिपुर सीट के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं. यहां वॉलंटियर्स बुजुर्ग लोगों को मतदान केंद्रों तक लेकर पहुंच रहे हैं. जिससे वे भी लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी निभा सकें. बता दें कि बाहरी मणिपुर सीट के तहत 13 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज दूसरे चरण में मतदान हो रहा है.
#WATCH | Manipur: Volunteers at a polling station in Ukhrul Outer Manipur assist a senior citizen to cast her vote
Voting for 13 Assembly segments under Outer Manipur seat is being held in the second phase today.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/bBRwn2QeCA
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 11:16 ISTकेंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने किया मतदान
Lok sabha election 2024 live: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान केंद्रीय मंत्री और बेंगलुरु उत्तर से भाजपा उम्मीदवार शोभा करंदलाजे ने बेंगलुरु के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. कांग्रेस ने उनके खिलाफ राजीव गौड़ा को चुनावी मैदान में उतारा है.
#WATCH | Karnataka: Union Minister & BJP candidate from Bengaluru North, Shobha Karandlaje casts her vote at a polling booth in Bengaluru.
Congress has fielded Rajeev Gowda against her. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/3c0iBUQuPJ
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 11:14 ISTराहुल द्रविड़ ने डाला वोट
Lok sabha chunav 2024 updates: पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान कर्नाटक के बेंगलुरु में अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "हर किसी को मतदान के दौरान बाहर आना चाहिए. यह एक अवसर है जो हमें लोकतंत्र में मिलता है."
#LokSabhaElections2024 | Rahul Dravid casts his vote in Karnataka's Bengaluru and says, "Everyone must come out and vote. It is an opportunity we get in a democracy." pic.twitter.com/VHPOMinNpb
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 11:10 ISTनागा पीपुल्स फ्रंट के उम्मीदवार कचुई टिमोथी जिमिक ने डाला वोट
Lok sabha election phase 2 update: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. इस बीच मणिपुर की बाहरी मणिपुर संसदीय क्षेत्र से नागा पीपुल्स फ्रंट के उम्मीदवार कचुई टिमोथी जिमिक भी वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे.
#WATCH | Manipur: Naga People's Front candidate for II-Outer Manipur Parliamentary Constituency Kachui Timothy Zimik cast his vote in the Lok Sabha polls.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/TIEBci8ciQ
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 11:07 ISTविपक्षी नेता (एलओपी) आर. अशोक ने किया मतदान
Phase 2 voting today: कर्नाटक के विपक्षी नेता (एलओपी) आर. अशोक ने बेंगलुरु ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज कर्नाटक की 14 सीटों पर मतदान हो रहा है.
#WATCH | Karnataka: Opposition leader (LoP) R. Ashok casts his vote at a polling booth in Bengaluru Rural constituency.
Karnataka is voting on 14 seats today in the second phase of Lok Sabha elections. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/rh3ysihmkq
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 11:05 ISTपूर्व विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला किया मतदान
Lok Sabha polls phase 2 live: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान पूर्व विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने पश्चिम बंगाल करे दार्जिलिंग में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.
#WATCH | West Bengal: Former Foreign Secretary Harsh Vardhan Shringla cast his vote at a polling booth in Darjeeling, this morning. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/NYgKJIUW5s
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 11:03 ISTश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने डाला वोट
Lok sabha election 2024 live updates: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. देश के 13 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की कुल 88 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने केरल के तिरुवनंतपुरम में अपना वोट डाला.
#LokSabhaElections2024 | West Bengal Governor CV Ananda Bose casts his vote in Kerala's Thiruvananthapuram pic.twitter.com/pBhyVqLqkB
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 11:00 ISTसुबह 9 बजे तक यूपी में 11 फीसदी से अधिक मतदान
Lok Sabha polls phase 2 update: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ. सुबह नौ बजे तक यूपी में कुल 11.67 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, अमरोहा में 14.32 प्रतिशत तो मेरठ में 12.28 फीसदी वोटिंग हुई. जबकि बागपत में 11, गाजियाबाद 10.67 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं गौतमबुद्धनगर में 11.57 तो बुलंदशहर में 11.99 फीसदी मतदान हुआ. जबकि अलीगढ़ में 12.20 और मथुरा में 10.09 प्रतिशत वोटिंग हुई.
-
Apr 26, 2024 10:53 ISTराजस्थान में दोहरे अंक में सीट जीतेगी कांग्रेस- अशोक गहलोत
Lok sabha election 2024 live: अशोक गहलोत ने मतदान के बाद कहा कि, हमें लगता है कि कांग्रेस राजस्थान में दोहरे अंक में सीटें जीतेगी, हमें आश्चर्य नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हमें वोट जरूर डालना चाहिए और वोट का महत्व समझना चाहिए. उन्होंने लोगों से अपील की कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बड़ी संख्या में मतदान करें.
#WATCH | Rajasthan: Ashok Gehlot says, "We feel that the Congress will win double-digit seats in Rajasthan, we should not be surprised...Votes hold a great significance. To strengthen democracy, it is important that we vote in large numbers...These elections are not mere… https://t.co/EiFExpHwMX pic.twitter.com/S7BKFNXAeS
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 10:45 ISTराजस्थान के पूर्व सीएम गहलोत ने डाला वोट
Lok sabha chunav 2024 updates: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. बता दें कि जोधपुर सीट से अशोक गहलोत के बेटे कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं.
#WATCH | Rajasthan: Former CM Ashok Gehlot casts his vote at a polling booth in Jodhpur.
His son Vaibhav Gehlot is a candidate from Jalore Lok Sabha seat. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/bbEemIv9YL
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 10:40 ISTराजस्थान की सभी सीटें जीतेगी बीजेपी- शेखावत
Lok sabha election phase 2 update: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान के दौरान केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के जोधपुर से भाजपा उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शेखावत के कहा कि, हम जोधपुर सीट जीतेंगे, साथ ही राजस्थान की सभी 25 सीटें और देश की 400 से अधिक सीटें पर बीजेपी जीत हासिल करेगी.
#WATCH | Union Minister & BJP candidate from Rajasthan's Jodhpur, Gajendra Singh Shekhawat says, "...We will win the Jodhpur seat, and also win all 25 seats in Rajasthan and over 400 seats in the country."#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/baqaXQRncQ
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 10:37 ISTराजस्थान वीरों की भूमि- सीपी जोशी
Phase 2 voting today: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बीजेपी की जीत को निश्चित बताते हुए कहा कि, राजस्थान वीरों की भूमि है. इस धरती ने मुगल आक्रांताओं को कभी स्वीकार नहीं किया. इस धरती पर कांग्रेस के शासन में कहीं न कहीं तुष्टिकरण की राजनीति पनपी. इस बार भी बीजेपी राज्य की सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
#WATCH | Rajasthan BJP state president CP Joshi says, "... Rajasthan is the land of heroes... This land never accepted Mughal invaders... The politics of appeasement is flourishing somewhere under the rule of Congress on this land... BJP will win all 25 seats with a huge majority… pic.twitter.com/wFkupL8QcD
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 10:34 ISTकेरल के सीएम पिनाराई विजयन डाला वोट
Lok Sabha polls phase 2 live: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कन्नूर में मतदान केंद्र संख्या 161 पर अपना वोट डाला.
#LokSabhaElections2024 | Kerala CM Pinarayi Vijayan casts his vote at polling station number 161 in Kannur pic.twitter.com/XdQLAdzLCt
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 10:30 ISTकेंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने डाला वोट
Lok sabha election 2024 live updates: लोकसबा चुनाव के दूसरे चरण में केंद्रीय मंत्री, राजनेता और अभिनेता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री और बाड़मेर से भाजपा उम्मीदवार कैलाश चौधरी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. यहां उनका मुकाबला निर्दलीय उम्मीदवार रवींद्र सिंह भाटी और कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदा राम बेनीवाल से है.
#WATCH | Rajasthan: Union Minister and BJP candidate from Barmer, Kailash Choudhary casts his vote at a polling booth in the constituency.
He is up against independent candidate Ravindra Singh Bhati and Congress candidate Ummeda Ram Beniwal here.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/cZcXL7OAxI
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 10:28 ISTकेसी वेणुगोपाल ने डाला वोट
Lok Sabha polls phase 2 update: केरल की अलाप्पुझा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार केसी वेणुगोपाल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. यहां उनका मुकाबला सीपीआई (एम) उम्मीदवार ए.एम आरिफ और बीजेपी उम्मीदवार शोभा सुरेंद्रन से है.
#WATCH | Kerala: Congress candidate from Alappuzha, KC Venugopal casts his vote at a polling booth in the constituency.
He faces a contest from CPI(M) candidate A.M. Ariff and BJP's Sobha Surendran here.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/8NgNzfOULK
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 10:25 ISTबीजेपी की होगी ऐतिहासिक जीत- वसुंधरा राजे
Phase 2 voting today: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मतदान करने के बाद झालावाड़ में कहा कि, ''मुझे लगता है कि इस बार जिस तरह की वोटिंग देखने को मिल रही है उससे बीजेपी फिर से जीतेगी और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि अच्छा समर्थन मिल रहा है और उनकी ऐतिहासिक जीत होगी.
#WATCH | Jhalawar, Rajasthan: BJP leader Vasundhara Raje says, "I feel, that with the kind of voting we are seeing this time, BJP will win again and Narendra Modi will become the Prime Minister again. In this constituency, our candidate Dushyant Singh has received good support… pic.twitter.com/UO6ocLr6GV
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 10:19 ISTमध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने डाला वोट
Lok sabha election phase 2 update: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला भी वोट डालने पोलिंग स्टेशन पहुंचे. उन्होंने रीवा के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "आज देश का भविष्य तय करने का दिन है. हमारे शुभचिंतक खुश हैं, लेकिन जो भारत का विकास नहीं होने देते वे आज दुखी हैं. चुनाव में वोट देकर हमें भारत का भविष्य सुनिश्चित करना होगा."
#LokSabhaElections2024 | Madhya Pradesh Deputy CM Rajendra Shukla casts his vote in Rewa pic.twitter.com/MmkP5DTZQP
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 10:15 ISTकर्नाटक के गृह मंत्री ने किया मतदान
Lok sabha chunav 2024 updates: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आम मतदाताओं के साथ राजनेता भी वोट डालने पहुंच रहे हैं. कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने तुमकुरु में वोट डाला.
#WATCH | Tumakuru: Karnataka's Home Minister G Parameshwara casts his vote in the Lok Sabha polls.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/1rWpWcMmjR
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 10:11 ISTलोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने डाला वोट
Lok sabha election phase 2 update: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान लोकसभा अध्यक्ष और कोटा से बीजेपी उम्मीदवार ओम बिरला भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने कोटा के शक्ति नगर इलाके में एक पोलिंग बूध पर अपना वोट डाला. यहां ओम बिरला का मुकाबला कांग्रेस के प्रह्लाद गुंजल से है. दूसरे चरण में राजस्तान की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है.
#WATCH | Rajasthan: BJP candidate from Kota Om Birla casts his vote in a school in the Shakti Nagar area of Kota.
Congress has fielded Prahlad Gunjal against BJP's Om Birla in Kota.
Rajasthan is voting on 13 seats today in the second phase.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/elrFZJj0aZ
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 10:08 ISTकेरल बीजेपी प्रमुख ने डाला वोट
Phase 2 voting today: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है. इस बीच केरल बीजेपी प्रमुख और वायनाड से पार्टी उम्मीदवार सुरेंद्रन ने कोझिकोड में वोट डाला. यहां उनका मुकाबला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से है. दूसरे चरण में राज्य की सभी 20 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है.
#WATCH | Kozhikode: BJP Kerala state president and Wayanad candidate K Surendran cast his vote in the Lok Sabha polls.
He is up against Congress leader Rahul Gandhi here.
Voting is underway in all 20 seats in Kerala.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/s0gPmIS7Mg
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 10:01 ISTपश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख और टीएमसी कार्यकर्ताओं से बीच झड़प
Lok sabha election phase 2 update: पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख और बालुरघाट से लोकसभा उम्मीदवार सुकांत मजूमदार और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच बालुरघाट में झड़प होने की खबर है. मजूमदार का आरोप है कि एक पोलिंग बूथ पर बड़ी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता मौजूद हैं. जहां उन्होंने मजूमदार की ओर इशारा करते हुए "वापस जाओ" के नारे भी लगाए.
#WATCH | Altercation between West Bengal BJP chief and Lok Sabha candidate from Balurghat, Sukanta Majumdar and TMC workers in Balurghat. Majumdar alleges that a large number of TMC workers are present at a polling booth. Slogans of "Go back" pointed at Majumdar also heard.… pic.twitter.com/ucUUtQYpb9
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 09:55 ISTसुबह 9 बजे तक त्रिपुरा में में सबसे ज्यादा वोटिंग
Phase 2 voting today: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच सुबह नौ बजे तक सभी राज्यों में हुए मतदान का प्रतिशत चुनाव आयोग ने जारी किया है. जिसके मुताबिक, सुबह नौ बजे तक त्रिपुरा में सुबह नौ बजे तक सबसे अधिक 16.65 प्रतिशत मतदान हुआ है. तो वहीं महाराष्ट्र में सबसे कम 7.45 प्रतिशत ही वोट पड़े. वहीं केरल में दो घंटों के दौरान 11.98 प्रतिशत तो मध्य प्रदेश में 13.82 प्रतिशत मतदाता अपने मत का प्रयोग कर चुके हैं.
वहीं मणिपुर में सुबह 9 बजे तक 15.49 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं. जबकि राजस्थान में 11.77 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग कर लिया है. पश्चिम बंगाल में 15.68 प्रतिशत मतदान हुआ तो वहीं उत्तर प्रदेश में सुबह नौ बजे तक 11.67 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं. असम में सुबह नौ बजे तक 9.71 प्रतिशत, तो बिहार में 9.48, छत्तीसगढ़ में 15.42, जम्मू-कश्मीर में 10.39, कर्नाटक में 9.21 प्रतिशत मतदान हुआ है.
#LokSabhaElections2024 | Voter turnout till 9 am for phase 2 of polling:
Maharashtra records the lowest with 7.45%
Tripura records the highest with 16.65% pic.twitter.com/RfSN8an2Vq— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 08:53 ISTशादी से पहले वोट डालने पहुंचा दूल्हा
Lok Sabha polls phase 2 live: लोकसभा चुनाव में मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बीच महाराष्ट्र के अमरावती में शादी से पहले एक दूल्हा मतदान करने लिए पहुंचा. बता दें कि आकाश की आज शादी है लेकिन शादी से पहले वह दूल्हे के वेश में ही मतदान करने पहुंच गए. उन्होंने अमरावती के वदरपुरा इलाके में वोट जाला. उन्होंने कहा कि, "शादी समारोह महत्वपूर्ण है, लेकिन मतदान भी जरूरी है शादी आज दोपहर 2 बजे है."
#WATCH | "The wedding ceremony is important but so is voting. The wedding is at 2pm today," says Akash, the groom in Vadarpura area of Amravati.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/SSsMkrZmQ8
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 08:49 ISTराजस्थान बीजेपी प्रमुख ने किया मतदान
Lok sabha election 2024 live updates: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर आज यानी शुक्रवार को वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी मतदान करने पहुंचे.
#WATCH | Rajasthan BJP state president CP Joshi cast his vote in the Lok Sabha polls. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/FrWTF44KN5
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 08:45 ISTकेरल के सीएम पिनाराई विजयन ने किया मतदान
Lok Sabha polls phase 2 update: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान केरल के सीएम पिनाराई विजयन भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने केरल के कन्नूर में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. बता दें कि इस चरण में केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.
#LokSabhaElections2024 | Kerala CM Pinarayi Vijayan arrives to cast his vote at polling station number 161 in Kannur
Voting is underway in all 20 seats in Kerala. pic.twitter.com/JeodwUDv1T
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 08:42 ISTवैभव गहलोत ने डाला वोट
Lok sabha election 2024 live: राजस्थान की जालौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत ने भी परिवार के साथ मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, ''चाहे कोई भी चुनाव हो, हमारा पूरा परिवार एक साथ वोट डालने जाता है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आशीर्वाद दें. राजस्थान में अच्छा माहौल है. जालौर की जनता में कांग्रेस के प्रति उत्साह है, मुझे शत प्रतिशत विश्वास है कि लोग इस बार जालौर में परिवर्तन ला रहे हैं.''
#WATCH | Jodhpur: Congress candidate from Jalore Lok Sabha seat Vaibhav Gehlot says, "Be it any election, our entire family goes together to cast the vote...I appeal to the people to bless the people. There is a good atmosphere in Rajasthan...There is enthusiasm that is in the… pic.twitter.com/ESCnXsR3HI
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 08:39 ISTवित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने डाला वोट
Lok sabha chunav 2024 updates: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी वोट डालने पहुंचीं. उन्होंने अपने मामा के साथ बेंगलुरु के बीईएस मतदान केंद्र पर वोट डाला.
#WATCH | Karnataka: Union Minister Nirmala Sitharaman along with her maternal uncle, arrives at BES polling booth in Bengaluru to cast her vote in the Lok Sabha elections.
Karnataka is voting on 14 seats today in the second phase of Lok Sabha elections.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/NKzQg9JgXE
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 08:35 ISTवोट डालने के बाद क्या बोले प्रकाश राज
Lok sabha election phase 2 update: बेंगलुरु में मतदान करने के बाद अभिनेता प्रकाश राज कहा कि, "मेरा वोट मेरे अधिकार के लिए है, मेरी शक्ति यह चुनने के लिए है कि कौन मेरा प्रतिनिधित्व करेगा, संसद में मेरी आवाज कौन बनेगा... एक उम्मीदवार चुनना बहुत महत्वपूर्ण है आप जिस पर विश्वास करते हैं, और मैंने उस उम्मीदवार को वोट दिया है जिस पर मैं विश्वास करता हूं और जो घोषणापत्र वे लाए हैं और बदलाव के लिए, उस नफरत और विभाजनकारी राजनीति के कारण जो हमने पिछले दशक में देखी है."
#WATCH | Karnataka: After casting his vote in Bengaluru, actor Prakash Raj says, "My vote stands for my right, for my power to chose who represents me, who will be my voice in the Parliament... It is very important to choose a candidate whom you believe in, and I have voted for… pic.twitter.com/f6s05exQel
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 08:32 ISTअभिनेता प्रकाश राज ने डाला वोट
Phase 2 voting today: आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच अभिनेता प्रकाश राज ने कर्नाटक के बेंगलुरु में वोट डाला. दूसरे चरण में राज्य की 14 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं.
#WATCH | Karnataka: Actor Prakash Raj casts his vote at a polling station in Bengaluru.
Karnataka is voting on 14 seats today in the second phase of Lok Sabha elections.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/AzghrtGPPS
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-
Apr 26, 2024 08:28 ISTकेंद्रीय मंत्री मुरलीधरन ने किया मतदान
Lok Sabha polls phase 2 live: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री और एटिंगल से भाजपा उम्मीदवार वी मुरलीधरन ने वोट डाला. उन्होंने तिरुवनंतपुरम के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. बता दें कि तिरुवनंतपुरम संसदीय क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार राजीव चन्द्रशेखर और कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर के बीच मुकाबला है.
#WATCH | Union Minister & BJP candidate from Attingal, V Muraleedharan casts his vote in Thiruvananthapuram, in Lok Sabha elections
From Thiruvananthapuram PC, NDA candidate is Rajeev Chandrasekar and Congress candidate is Shashi Tharoor pic.twitter.com/WzV4VOBmUa
— ANI (@ANI) April 26, 2024