Lok Sabha Election: 13 राज्यों की 88 सीटों पर 60.7 प्रतिशत मतदान, त्रिपुरा में सबसे अधिक 77.53% वोटिंग

Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज मतदान संपन्न हो गया है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ. मतदाता अपने मत का प्रयोग शाम 6 बजे तक कर सके.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Lok Sabha Election

Lok Sabha Election( Photo Credit : ANI)

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज मतदान संपन्न हो गया है. इस चरण में देश के 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले गए. मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हुई. मतदाताओं ने शाम 6 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस चरण में राहुल गांधी, शशि थरूर, हेमा मालिनी, अरुण गोविल, डॉ. महेश शर्मा समेत कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है. 

Advertisment

सात चरणों में हो रहा लोकसभा चुनाव

इस बार भी लोकसभा चुनाव सात चरण में हो रहा है. 2019 में भी लोकसभा का चुनाव 7 चरणों में हुआ था. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले गए थे. अब दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोटिंग हुई है. वहीं तीसरे चरण के लिए 7 मई को वोट डाले जाएंगे. लोकसभा चुनाव का सातवां और आखिरी चरण एक जून को है जबकि वोटों की गिनती 4 जून को की जाएगी. इसी दिन शाम तक नतीजे भी साफ हो जाएंगे.

  • Apr 26, 2024 18:06 IST
    त्रिपुरा, मणिपुर में शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा 76% और UP में सबसे कम 52% वोटिंग 

    असम में शाम 5 बजे तक 70.66%, बिहार में 53.03%, छत्तीसगढ़ में 72.13%, जम्मू और कश्मीर में 67.22%, कर्नाटक में 63.90%, केरल में 63.97%, मध्य प्रदेश में 54.42%, महाराष्ट्र में 53.51%, मणिपुर में 76.06%, राजस्थान में 59.19%, त्रिपुरा में 76.23%, उत्तर प्रदेश में 52.64% और पश्चिम बंगाल में 71.84% वोटिंग हुई है.



  • Apr 26, 2024 17:49 IST
    मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 54.42 प्रतिशत मतदान, टीकमगढ़ में 56.24% वोटिंग   

    मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 6 लोकसभा सीटों पर 54.42 प्रतिशत मतदान हुआ। दमोह में 53.66%, होशंगाबाद में 63.44%, खजुराहो में 52.91%, रीवा में 45.02%, सतना में 55.51% और टीकमगढ़ में 56.24% वोटिंग हुई। 



  • Apr 26, 2024 17:42 IST
    टेढ़ेसरा में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए

    छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है. इस दौरान मतदान के बीच टेढ़ेसरा में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। यहां जबरदस्त विवाद हुआ.



  • Apr 26, 2024 17:01 IST
    महाराष्ट्र में दोपहर तीन बजे तक वर्धा में सबसे अधिक 46 प्रतिशत वोटिंग 

    महाराष्ट्र के वर्धा में दोपहर तीन बजे तक 45.95 प्रतिशत, अकोला में 40.69 प्रतिशत, अमरावती में 43.76 प्रतिशत, बुलढाणा में 41.66 प्रतिशत, हिंगोली में 40.50 प्रतिशत, नांदेड में 42.42 प्रतिशत, परभणी में 44.49 प्रतिशत और यवतमाल में 42.55 प्रतिशत मतदान हुआ.



  • Apr 26, 2024 16:01 IST
    त्रिपुरा में दोपहर 3 बजे तक सबसे अधिक 68.92% और महाराष्ट्र में सबसे कम 43.01% मतदान

    लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर वोटिंग जारी है. दोपहर तीन बजे तक असम में 60.32 प्रतिशत, बिहार में 44.24 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 63.92 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 57.76 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं कर्नाटक में 50.93 प्रतिशत, केरल में 51.64 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 46.50 प्रतिशत, महाराष्ट्र में सबसे कम 43.01 प्रतिशत मतदान हुआ. मणिपुर की बात करें यहां पर त्रिपुरा के आसपास मतदान प्रतिशत है। यह 68.48 प्रतिशत है. राजस्थान में वोटिंग प्रतिशत 50.27, त्रिपुरा में 68.92 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 44.13 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 60.60 प्रतिशत तक वोटिंग हो चुकी है. 



  • Apr 26, 2024 15:43 IST
    गौतम बुद्ध नगर में तीन बजे तक 44.01 प्रतिशत वोटिंग 

    दूसरे चरण के मतदान में गौतम बुद्ध नगर में तीन बजे तक 44.01 प्रतिशत वोटिंग हुई. 3 बजे तक नोएडा में 40.02 प्रतिशत, दादरी में 43.94 प्रतिशत, जेवर में 44.4 प्रतिशत, सिकंदराबाद में 48.64 प्रतिशत और खुर्जा  में 47.07 प्रतिशत वोटिंग हुई है. 



  • Apr 26, 2024 15:30 IST
    मतदान से पहले क्या बोले पूर्व क्रिकेटर जवागल श्रीनाथ

    कर्नाटक में पूर्व क्रिकेटर जवागल श्रीनाथ कहते हैं, "आना और मतदान करना हमारा अधिकार है। हम चाहते हैं कि लोग बाहर आएं और मतदान करें... मुझे खुशी है कि अब तक 50% से अधिक मतदान हो चुका है... मुझे लगता है कि लोगों को बाहर आना चाहिए।" मतदान महत्वपूर्ण है..."



  • Apr 26, 2024 15:25 IST
    जानें किशनगंज, बिहार में मतदान की सूरत

    किशनगंज, बिहार के मनोरंजन क्लब के मतदान केंद्र संख्या 249 और 250 पर मतदान जारी है. मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी आनंद प्रसाद कर्मकार कहते हैं, "इस बूथ पर 77% मतदान हुआ है. कुछ समय बाद लोग आ सकते हैं, क्योंकि गर्मी की वजह से... हमें उम्मीद है कि कुल मिलाकर 50% मतदान हो सकता है.''



  • Apr 26, 2024 14:11 IST
    दोपहर एक बजे तक त्रिपुरा में 54.47 प्रतिशत मतदान

    Phase 2 voting today: लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. इस चरण में मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है. इस दौरान दोपहर एक बजे तक हुए मतदान की जानकारी सामने आई है. दोपहर एक बजे से तक त्रिपुरा में सबसे अधिक 54.47 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं महाराष्ट्र में सबसे कम 31.77 प्रतिशत वोट पड़े हैं. दोपहर एक बजे तक असम में 46.31, बिहार में 33.80, छत्तीसगढ़ में 53.09, जम्मू-कश्मीर में 42.88, कर्नाटक में 38.23, केरल में 39.26, मध्य प्रदेश में 38.96, मणिपुर में 54.26, राजस्थान में 40.39, उत्तर प्रदेश में 35.73 और पश्चिम बंगाल में 47.29 प्रतिशत वोट पड़े हैं.



  • Apr 26, 2024 13:42 IST
    कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप ने किया मतदान

    Phase 2 voting today: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप भी वोट डालने एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. उन्होंने बेंगलुरु के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "यह एक बड़ा दिन है. मतदान एक आशा है, आश्वासन नहीं. हमारे देश में समस्याएं बढ़ रही हैं. अब, अनुरोध लोगों से वोट देने के लिए बाहर आने के लिए नहीं होना चाहिए, बल्कि उन राजनीतिक नेताओं से होना चाहिए जिनके लिए हम मतदान कर रहे हैं."



  • Apr 26, 2024 13:39 IST
    अभिनेता यश ने किया मतदान

    Lok sabha election 2024 live updates: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है. इस दौरान फिल्म अभिनेता यश ने बेंगलुरु के होस्केरेहल्ली में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.



  • Apr 26, 2024 13:16 IST
    कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने डाला वोट

    Lok sabha election 2024 live: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. वोटिंग शाम छह बजे तक चलेगी. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार भी वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचे. उन्होंने कर्नाटक के कनकपुरा में एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला. बता दें कि उनके भाई और कांग्रेस नेता डीके सुरेश बेंगलुरु ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.



  • Apr 26, 2024 12:44 IST
    नावों से वोट डालने पहुंचे मतदाता

    Lok sabha election 2024 live: 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों के लिए दूसरे चरण में वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में त्रिपुरा में भी मतदान हो रहा है. जहां सुबह 11 बजे तक सबसे ज्यादा 36 फीसदी से अधिक मतदान हुआ. त्रिपुरा के मतदाताओं में वोट डालने के लिए खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. राज्य के धलाई जिले के सुदूर इलाके में स्थित 44/68 राइमा वैली विधानसभा क्षेत्र के मतदाता वोट डालने के लिए नावों में सवार होकर मतदान केंद्र तक पहुंचे.



  • Apr 26, 2024 12:23 IST
    कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने किया मतदान

    Lok sabha election phase 2 update: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान कर्नाटक के पूर्व सीएम और मांड्या लोकसभा सीट से जेडीएस उम्मीदवार एचडी कुमारस्वामी ने भी वोट डाला. उन्होंने अपने बेटे निखिल कुमारस्वामी के साथ रामानगर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.



  • Apr 26, 2024 12:19 IST
    इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने किया मतदान

    Phase 2 voting today:  लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. इस दौरान इसरो प्रमुख एस. सोमनाथ भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने केरल के तिरुवनंतपुरम में एक मतदान केंद्र लाइन में खड़े होकर वोट डाला. दौरान वह मतदान केंद्र के बाहर लाइन में खड़े नजर आए.



  • Apr 26, 2024 12:14 IST
    तेजस्वी सूर्या ने डाला वोट

    Lok sabha election 2024 live updates: कर्नाटक के बेंगलुरु दक्षिण सीट से बीजेपी उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या ने लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया. इस सीट से कांग्रेस ने तेजस्वी सूर्या के सामने सौम्या रेड्डी को मैदान में उतारा है. कर्नाटक में आज दूसरे चरण में 14 सीटों पर मतदान हो रहा है.



  • Apr 26, 2024 12:11 IST
    त्रिपुरा में सुबह 11 बजे तक सबसे अधिक 36.42 प्रतिशत मतदान

    Phase 2 voting today: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच चुनाव आयोग ने सुबह 11 बजे तक सभी राज्यों में हुए मतदान का प्रतिशत जारी किया है. सुबह 11 बजे तक सबसे अधिक त्रिपुरा में 36.42 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं. जबकि महाराष्ट्र में सबसे कम 18.83 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं केरल में 25.61 तो मध्य प्रदेश में 28.15 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं.

    जबकि मणिपुर में सुबह 11 बजे तक 33.22 प्रतिशत मतदान हुआ है और राजस्थान में 26.84 फीसदी वोट पड़ चुके हैं. जबकि असम में 27.43, बिहार में 21.68, छत्तीसगढ़ में 35.47, जम्मू-कश्मीर में 26.61 और कर्नाटक में 22.34 फीसदी वोट पड़ चुके हैं. जबकि उत्तर प्रदेश में सुबह ग्यारह बजे तक 24.31 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 31.25 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं.



  • Apr 26, 2024 12:02 IST
    अभिनेत्री नेहा शर्मा ने परिवार के साथ डाला वोट

    Lok sabha chunav 2024 updates: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भागलपुर से उम्मीदवार अजीत शर्मा, उनकी पत्नी और उनकी बेटी-बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा ने भी वोट डाला. उन्होंने भागलपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.



  • Apr 26, 2024 11:29 IST
    पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख ने किया मतदान

    Lok Sabha polls phase 2 live: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख और बालुरघाट से पार्टी उम्मीदवार सुकांत मजूमदार ने अपना वोट डाला, उन्होंने कहा, "मैंने देश के लिए अपना वोट डाला है. सभी को लोकतंत्र के इस त्योहार में भाग लेना चाहिए."



  • Apr 26, 2024 11:26 IST
    शशि थरूर ने डाला वोट

    Lok sabha election 2024 live updates: कांग्रेस सांसद और तिरुवनंतपुरम से उम्मीदवार, शशि थरूर अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. इस  दौरान वह मतदान केंद्र के बाहर कतार में खड़े नजर आए. इस दौरान वह काफी देर तक अपनी बारी का इंतजार करते रहे. यहां उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर से है.



  • Apr 26, 2024 11:20 IST
    बुजुर्गों को वोट डलवाने के लिए मतदान केंद्र ले जा रहे वॉलंटियर्स

    Lok Sabha polls phase 2 update: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में भी आज वोट डाले जा रहे हैं. इस दौरान उखरुल में आउटर मणिपुर सीट के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं. यहां वॉलंटियर्स बुजुर्ग लोगों को मतदान केंद्रों तक लेकर पहुंच रहे हैं. जिससे वे भी लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी निभा सकें. बता दें कि बाहरी मणिपुर सीट के तहत 13 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज दूसरे चरण में मतदान हो रहा है.



  • Apr 26, 2024 11:16 IST
    केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने किया मतदान

    Lok sabha election 2024 live: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान केंद्रीय मंत्री और बेंगलुरु उत्तर से भाजपा उम्मीदवार शोभा करंदलाजे ने बेंगलुरु के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. कांग्रेस ने उनके खिलाफ राजीव गौड़ा को चुनावी मैदान में उतारा है.



  • Apr 26, 2024 11:14 IST
    राहुल द्रविड़ ने डाला वोट

    Lok sabha chunav 2024 updates: पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान कर्नाटक के बेंगलुरु में अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "हर किसी को मतदान के दौरान बाहर आना चाहिए. यह एक अवसर है जो हमें लोकतंत्र में मिलता है."



  • Apr 26, 2024 11:10 IST
    नागा पीपुल्स फ्रंट के उम्मीदवार कचुई टिमोथी जिमिक ने डाला वोट

    Lok sabha election phase 2 update: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. इस बीच मणिपुर की बाहरी मणिपुर संसदीय क्षेत्र से नागा पीपुल्स फ्रंट के उम्मीदवार कचुई टिमोथी जिमिक भी वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे.



  • Apr 26, 2024 11:07 IST
    विपक्षी नेता (एलओपी) आर. अशोक ने किया मतदान

    Phase 2 voting today: कर्नाटक के विपक्षी नेता (एलओपी) आर. अशोक ने बेंगलुरु ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज कर्नाटक की 14 सीटों पर मतदान हो रहा है.



  • Apr 26, 2024 11:05 IST
    पूर्व विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला किया मतदान

    Lok Sabha polls phase 2 live: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान पूर्व विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने पश्चिम बंगाल करे दार्जिलिंग में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.



  • Apr 26, 2024 11:03 IST
    श्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने डाला वोट

    Lok sabha election 2024 live updates: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. देश के 13 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की कुल 88 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने केरल के तिरुवनंतपुरम में अपना वोट डाला.



  • Apr 26, 2024 11:00 IST
    सुबह 9 बजे तक यूपी में 11 फीसदी से अधिक मतदान

    Lok Sabha polls phase 2 update: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ. सुबह नौ बजे तक यूपी में कुल 11.67 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, अमरोहा में 14.32 प्रतिशत तो मेरठ में 12.28 फीसदी वोटिंग हुई. जबकि बागपत में 11, गाजियाबाद 10.67 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं गौतमबुद्धनगर में 11.57 तो बुलंदशहर में 11.99 फीसदी मतदान हुआ. जबकि अलीगढ़ में 12.20 और मथुरा में 10.09 प्रतिशत वोटिंग हुई.



  • Apr 26, 2024 10:53 IST
    राजस्थान में दोहरे अंक में सीट जीतेगी कांग्रेस- अशोक गहलोत

    Lok sabha election 2024 live: अशोक गहलोत ने मतदान के बाद कहा कि, हमें लगता है कि कांग्रेस राजस्थान में दोहरे अंक में सीटें जीतेगी, हमें आश्चर्य नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हमें वोट जरूर डालना चाहिए और वोट का महत्व समझना चाहिए. उन्होंने लोगों से अपील की कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बड़ी संख्या में मतदान करें. 



  • Apr 26, 2024 10:45 IST
    राजस्थान के पूर्व सीएम गहलोत ने डाला वोट

    Lok sabha chunav 2024 updates: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. बता दें कि जोधपुर सीट से अशोक गहलोत के बेटे कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. 



  • Apr 26, 2024 10:40 IST
    राजस्थान की सभी सीटें जीतेगी बीजेपी- शेखावत

    Lok sabha election phase 2 update: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान के दौरान केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के जोधपुर से भाजपा उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शेखावत के कहा कि, हम जोधपुर सीट जीतेंगे, साथ ही राजस्थान की सभी 25 सीटें और देश की 400 से अधिक सीटें पर बीजेपी जीत हासिल करेगी.



  • Apr 26, 2024 10:37 IST
    राजस्थान वीरों की भूमि- सीपी जोशी

    Phase 2 voting today: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बीजेपी की जीत को निश्चित बताते हुए कहा कि, राजस्थान वीरों की भूमि है. इस धरती ने मुगल आक्रांताओं को कभी स्वीकार नहीं किया. इस धरती पर कांग्रेस के शासन में कहीं न कहीं तुष्टिकरण की राजनीति पनपी. इस बार भी बीजेपी राज्य की सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.



  • Apr 26, 2024 10:34 IST
    केरल के सीएम पिनाराई विजयन डाला वोट

    Lok Sabha polls phase 2 live: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कन्नूर में मतदान केंद्र संख्या 161 पर अपना वोट डाला.



  • Apr 26, 2024 10:30 IST
    केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने डाला वोट

    Lok sabha election 2024 live updates: लोकसबा चुनाव के दूसरे चरण में केंद्रीय मंत्री, राजनेता और अभिनेता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री और बाड़मेर से भाजपा उम्मीदवार कैलाश चौधरी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. यहां उनका मुकाबला निर्दलीय उम्मीदवार रवींद्र सिंह भाटी और कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदा राम बेनीवाल से है.



  • Apr 26, 2024 10:28 IST
    केसी वेणुगोपाल ने डाला वोट

    Lok Sabha polls phase 2 update: केरल की अलाप्पुझा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार केसी वेणुगोपाल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. यहां उनका मुकाबला सीपीआई (एम) उम्मीदवार ए.एम आरिफ और बीजेपी उम्मीदवार शोभा सुरेंद्रन से है.



  • Apr 26, 2024 10:25 IST
    बीजेपी की होगी ऐतिहासिक जीत- वसुंधरा राजे

    Phase 2 voting today: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मतदान करने के बाद झालावाड़ में कहा कि, ''मुझे लगता है कि इस बार जिस तरह की वोटिंग देखने को मिल रही है उससे बीजेपी फिर से जीतेगी और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि अच्छा समर्थन मिल रहा है और उनकी ऐतिहासिक जीत होगी.



  • Apr 26, 2024 10:19 IST
    मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने डाला वोट

    Lok sabha election phase 2 update: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला भी वोट डालने पोलिंग स्टेशन पहुंचे. उन्होंने रीवा के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "आज देश का भविष्य तय करने का दिन है. हमारे शुभचिंतक खुश हैं, लेकिन जो भारत का विकास नहीं होने देते वे आज दुखी हैं. चुनाव में वोट देकर हमें भारत का भविष्य सुनिश्चित करना होगा."



  • Apr 26, 2024 10:15 IST
    कर्नाटक के गृह मंत्री ने किया मतदान

    Lok sabha chunav 2024 updates: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आम मतदाताओं के साथ राजनेता भी वोट डालने पहुंच रहे हैं. कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने तुमकुरु में वोट डाला. 



  • Apr 26, 2024 10:11 IST
    लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने डाला वोट

    Lok sabha election phase 2 update: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान लोकसभा अध्यक्ष और कोटा से बीजेपी उम्मीदवार ओम बिरला भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने कोटा के शक्ति नगर इलाके में एक पोलिंग बूध पर अपना वोट डाला. यहां ओम बिरला का मुकाबला कांग्रेस के प्रह्लाद गुंजल से है. दूसरे चरण में राजस्तान की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है.



  • Apr 26, 2024 10:08 IST
    केरल बीजेपी प्रमुख ने डाला वोट

    Phase 2 voting today: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है. इस बीच केरल बीजेपी प्रमुख और वायनाड से पार्टी उम्मीदवार सुरेंद्रन ने कोझिकोड में वोट डाला. यहां उनका मुकाबला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से है. दूसरे चरण में राज्य की सभी 20 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है.



  • Apr 26, 2024 10:01 IST
    पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख और टीएमसी कार्यकर्ताओं से बीच झड़प

    Lok sabha election phase 2 update: पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख और बालुरघाट से लोकसभा उम्मीदवार सुकांत मजूमदार और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच बालुरघाट में झड़प होने की खबर है. मजूमदार का आरोप है कि एक पोलिंग बूथ पर बड़ी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता मौजूद हैं. जहां उन्होंने मजूमदार की ओर इशारा करते हुए "वापस जाओ" के नारे भी लगाए.



  • Apr 26, 2024 09:55 IST
    सुबह 9 बजे तक त्रिपुरा में में सबसे ज्यादा वोटिंग

    Phase 2 voting today: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच सुबह नौ बजे तक सभी राज्यों में हुए मतदान का प्रतिशत चुनाव आयोग ने जारी किया है. जिसके मुताबिक, सुबह नौ बजे तक त्रिपुरा में सुबह नौ बजे तक सबसे अधिक 16.65 प्रतिशत मतदान हुआ है. तो वहीं महाराष्ट्र में सबसे कम 7.45 प्रतिशत ही वोट पड़े. वहीं केरल में दो घंटों के दौरान 11.98 प्रतिशत तो मध्य प्रदेश में 13.82 प्रतिशत मतदाता अपने मत का प्रयोग कर चुके हैं.

    वहीं मणिपुर में सुबह 9 बजे तक 15.49 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं. जबकि राजस्थान में 11.77 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग कर लिया है. पश्चिम बंगाल में 15.68 प्रतिशत मतदान हुआ तो वहीं उत्तर प्रदेश में सुबह नौ बजे तक 11.67 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं. असम में सुबह नौ बजे तक 9.71 प्रतिशत, तो बिहार में 9.48, छत्तीसगढ़ में 15.42, जम्मू-कश्मीर में 10.39, कर्नाटक में 9.21 प्रतिशत मतदान हुआ है. 



  • Apr 26, 2024 08:53 IST
    शादी से पहले वोट डालने पहुंचा दूल्हा

    Lok Sabha polls phase 2 live: लोकसभा चुनाव में मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बीच महाराष्ट्र के अमरावती में शादी से पहले एक दूल्हा मतदान करने लिए पहुंचा. बता दें कि आकाश की आज शादी है लेकिन शादी से पहले वह दूल्हे के वेश में ही मतदान करने पहुंच गए. उन्होंने अमरावती के वदरपुरा इलाके में वोट जाला. उन्होंने कहा कि, "शादी समारोह महत्वपूर्ण है, लेकिन मतदान भी जरूरी है शादी आज दोपहर 2 बजे है."



  • Apr 26, 2024 08:49 IST
    राजस्थान बीजेपी प्रमुख ने किया मतदान

    Lok sabha election 2024 live updates: लोकसभा चुनाव के  दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर आज यानी शुक्रवार को वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी मतदान करने पहुंचे.



  • Apr 26, 2024 08:45 IST
    केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने किया मतदान

    Lok Sabha polls phase 2 update: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान केरल के सीएम पिनाराई विजयन भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने केरल के कन्नूर में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. बता दें कि इस चरण में केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.



  • Apr 26, 2024 08:42 IST
    वैभव गहलोत ने डाला वोट

    Lok sabha election 2024 live: राजस्थान की जालौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत ने भी परिवार के साथ मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, ''चाहे कोई भी चुनाव हो, हमारा पूरा परिवार एक साथ वोट डालने जाता है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आशीर्वाद दें. राजस्थान में अच्छा माहौल है. जालौर की जनता में कांग्रेस के प्रति उत्साह है, मुझे शत प्रतिशत विश्वास है कि लोग इस बार जालौर में परिवर्तन ला रहे हैं.''



  • Apr 26, 2024 08:39 IST
    वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने डाला वोट

    Lok sabha chunav 2024 updates: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी वोट डालने पहुंचीं. उन्होंने अपने मामा के साथ बेंगलुरु के बीईएस मतदान केंद्र पर वोट डाला.



  • Apr 26, 2024 08:35 IST
    वोट डालने के बाद क्या बोले प्रकाश राज

    Lok sabha election phase 2 update: बेंगलुरु में मतदान करने के बाद अभिनेता प्रकाश राज कहा कि, "मेरा वोट मेरे अधिकार के लिए है, मेरी शक्ति यह चुनने के लिए है कि कौन मेरा प्रतिनिधित्व करेगा, संसद में मेरी आवाज कौन बनेगा... एक उम्मीदवार चुनना बहुत महत्वपूर्ण है आप जिस पर विश्वास करते हैं, और मैंने उस उम्मीदवार को वोट दिया है जिस पर मैं विश्वास करता हूं और जो घोषणापत्र वे लाए हैं और बदलाव के लिए, उस नफरत और विभाजनकारी राजनीति के कारण जो हमने पिछले दशक में देखी है."



  • Apr 26, 2024 08:32 IST
    अभिनेता प्रकाश राज ने डाला वोट

    Phase 2 voting today: आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच अभिनेता प्रकाश राज ने कर्नाटक के बेंगलुरु में वोट डाला. दूसरे चरण में राज्य की 14 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं.



  • Apr 26, 2024 08:28 IST
    केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन ने किया मतदान

    Lok Sabha polls phase 2 live: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री और एटिंगल से भाजपा उम्मीदवार वी मुरलीधरन ने वोट डाला. उन्होंने तिरुवनंतपुरम के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. बता दें कि तिरुवनंतपुरम संसदीय क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार राजीव चन्द्रशेखर और कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर के बीच मुकाबला है.



bjp-news indian-general-election-2024 election-phase-2 election 2024 2024-general-elections Lok Sabha Election 2024 congress-news
Advertisment
Advertisment