PM Modi in Bastar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर में बीजेपी की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी सरकार की गरीबों के लिए चलाई जा रही तमाम योजनाओं का जिक्र किया. पीएम मोदी कहा कि, कहा कि, गरीबों के लिए बीजेपी ने कैसे काम किया इसका बहुत बड़ा गवाह हमारा बस्तर है. बस्तर डिवीजन से ही मैंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर के निर्माण की शुरुआत की थी. ये आयुष्मान आरोग्य मंदिर देशभर में गरीब के इलाज, सस्ती जांच का प्रमुख केंद्र बने हैं. छत्तीसगढ़ में भी हजारों आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले गए हैं. इन आरोग्य मंदिरों की वजह से गरीबों को इजाल की बहुत बड़ी सुविधा मिली है., उनकी चिंता कम हुई है.
पीएम मोदी ने कहा कि हर परिवार तक नल से जल पहुंचाने किए भी तेजी से काम होगा. मोदी ने तीन करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गारंटी दी है. इसमें वनधन केंद्रों से जुड़ी हजारों आदिवासी बहनें भी शामिल हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आदिवासी समाज हमेशा बीजेपी के लिए प्राथमिकता रही है., बीजेपी ने आदिवासी को राष्ट्रपति बनाया. आदिवादियों के लिए पांच गुणा बजट बढ़ाया है. आज छत्तीसगढ़ में 70 एकलव्य विद्यालय हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि आपका सपना ही मोदी का संकल्प है., इसे पूरा करने के लिए हर पल देश के नाम हर पल आपके नाम. जिसको किसी ने नहीं पूछा उनको मोदी ने पूजा है. इसलिए जनजातियों में भी सबसे पिछड़ी जनजातियों के लिए पहली बार कोई योजना बनी है. 24 हजार करोड़ से आदिवासियों के जीवन को बेहत बनाना हमारी प्राथमिक है. मोदी आराम करने के लिए नहीं काम करने के लिए पैदा हुआ है.
Source : News Nation Bureau