NDA Parliament Meeting LIVE: लोकसभा चुनाव 2019 प्रचंड बहुमत से जीतने के बाद नरेंद्र मोदी शनिवार को सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करने पहुंचे हैं. इस लोकसभा चुनाव में एनडीए ने पीएम मोदी की अगुवई में पिछली बार से भी बड़ी जीत हासिल की है. इस बार एनडीए को 350 से भी ज्यादा सीटें मिली हैं. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह समेत बीजेपी के सभी नवनिर्वाचित सांसद सेंट्रल हॉल में पहुंच चुके हैं. इनके अलावा एनडीए के बड़े नेता भी सेंट्रल हॉल में पहुंच चुके हैं. दूसरी ओर, कांग्रेस कार्यसमिति की भी आज बड़ी बैठक बुलाई गई है. अटकलें हैं कि बैठक में राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं. उधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के लिए पार्टी नेताओं की आपात बैठक बुलाई है. दूसरी ओर, आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस की आज विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें जगन मोहन को विधायक दल का नेता चुना जाएगा. जगन मोहन 30 मई को शपथ लेने वाले हैं.
Source : News Nation Bureau