लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के चौथे चरण के लिए 9 राज्यों की 72 सीटों पर मतदान जारी है. इन सीटों पर 961 उम्मीदवारों के लिए 12 करोड़ 83 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. चौथे चरण में महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की 8, मध्य प्रदेश और ओड़िशा की 6-6, बिहार की 5 और झारखंड की 3 सीटों पर वोटिंग की जा रही है. जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट पर भी मतदान जारी है. चौथे चरण के लिए 9 बजे तक मतदान का प्रतिशत इस प्रकार है-
1.बिहार- 10.22
2.जम्मू-कश्मीर- 0.61
3.मध्य प्रदेश- 8.74
यह भी पढ़ें- गुरदासपुर में आज सन्नी देओल के नामांकन में दिखेगी बाप-बेटे की सुपरहिट जोड़ी
4.महाराष्ट्र- 2.21
5.ओड़िशा- 5.81
6.राजस्थान- 4.98
7.उत्तर प्रदेश- 7.40
8.पश्चिम बंगाल- 12.45
9.झारखंड- 10.94
लोग सुबह से ही भीषण गर्मी से बचने से लिए लाइनों में लग गए. बड़ी संख्या में ईवीएम में खराबी के बाद उनको बदला गया. मतदान अब जोर पकड़ रहा है, पहले दो घंटा में अधिकांश मतदान केंद्रों पर लंबी लाइनें लगी थीं. चौथे चरण में यूपी के शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर में मतदान हो रहा है.
Source : News Nation Bureau