Lok Sbha Elections 2019: अकेली पड़ीं शीला दीक्षित, कांग्रेस-AAP के बीच गठबंधन लगभग तय, आज ऐलान संभव

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को मात देने के लिए अब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच रार खत्‍म होती नजर आ रही है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Lok Sbha Elections 2019: अकेली पड़ीं शीला दीक्षित, कांग्रेस-AAP के बीच गठबंधन लगभग तय, आज ऐलान संभव

दिल्ली कांग्रेस के लगभग सभी बड़े नेता गठबंधन के लिए तैयार

Advertisment

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को मात देने के लिए अब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच रार खत्‍म होती नजर आ रही है. पार्टी सूत्रों की मानें तो केंद्रीय नेतृत्व के संकेत के बाद दिल्ली कांग्रेस के लगभग सभी बड़े नेता गठबंधन के लिए तैयार हैं. जबकि, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित को मनाने के लिए पार्टी के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको के साथ सोमवार को महत्वपूर्ण बैठक होने की संभावना है.

यह भी पढ़ेंः गांधीनगर लोकसभा सीट: LK आडवाणी फिर जीते तो उनके नाम होगा यह अनूठा रिकॉर्ड

ना-नुकुर के बाद दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन लगभग तय हो चुका है. कांग्रेस से गठबंधन के लए बेकरार 'आप' लगातार खुले मंच से कांग्रेस के साथ होने की बात कह रही थी. लेकिन दिल्ली कांग्रेस के नेताओं की तरफ से इससे इनकार किया जाता रहा है. लेकिन, बीते दो दिनों में पार्टी के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने खुलकर गठबंधन के पक्ष में अपनी बात कही. सूत्रों की मानें तो इस मुद्दे पर शीला दीक्षित अकेली पड़ गईं हैं.

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2019 : सट्टा बाजार का अनुमान BJP को 250 से अधिक सीट, NDA 300 के पार

कांग्रेस के सूत्रों की मानें तो अभी तक आम आदमी पार्टी के साथ आधिकारिक तौर पर गठबंधन पर चर्चा शुरू नहीं हुई है. सोमवार को केंद्रीय नेतृत्व की ओर से इस पर हरी झंडी दिखाए जाने की उम्मीद है. इसके बाद दोनों पार्टियों के बीच दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर चर्चा होगी.

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2019: उत्‍तर प्रदेश में 7 सीटों के ऑफर पर मायावती ने कांग्रेस को दी ये चुनौती

‘आप' के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने रविवार को कहा कि देशहित में हम गठबंधन के पक्ष में थे. मगर, कांग्रेस गंभीर नहीं दिख रही थी. कांग्रेस अगर गंभीर है तो बातचीत के दरवाजे खुले हुए हैं. हम दिल्ली के साथ पंजाब, हरियाणा, गोवा और चंडीगढ़ की सभी सीटों पर बात करने के लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ेंः बिहार:NDA की सीटों का ऐलान, गिरिराज सिंह की सीट लोजपा के खाते में, देखें पूरी लिस्‍ट

‘आप' की ओर से दिल्ली के सातवें लोकसभा उम्मीदवार की घोषणा कर दी गई. आम आदमी पार्टी कांग्रेस पर गंभीर नहीं होने का आरोप लगाकर उम्मीदवार की घोषणा को सही बता रही है और यह भी कह रही है कि कांग्रेस ने गठबंधन को लकर बहुत देर कर दी है. अब सात नहीं बल्कि 33 लोकसभा सीटों पर बात होगी.

यह भी पढ़ेंः तेजस्वी यादव के ट्वीट से कांग्रेस खफा, बिहार में मुश्‍किल हुई महागठबंधन की राह

उन्होंने कहा कि देश की जनता को मोदी और शाह की तानाशाही से बचाने के लिए आम आदमी पार्टी ने सोचा था कि कांग्रेस के साथ भी अगर समझौता करना पड़े तो करेंगे. परंतु पिछले तीन महीने से कांग्रेस जो गैर जिम्मेदराना व्यवहार कर रही है वह निराशाजनक रहा है.

Source : News Nation Bureau

BJP congress election commission वर्ल्ड कप 2019 Loksabha Elections 2019 General Elections 2019 Lok Sabha Elections 2019 Date Delhi Aap Congress Alliance
Advertisment
Advertisment
Advertisment