लोकसभा चुनाव 2019 की तारिख (Lok Sabha Elections 2019 Date) को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission of India) स्थिति साफ़ कर दी है, लोकसभा चुनाव 2019 कब है..? लोकसभा चुनाव 2019 में कब होगा..? अगर आपके मन में भी ऐसे सवाल हैं तो बता दें कि चुनाव आयोग (Election Commission of India) के सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार मार्च के पहले सप्ताह में लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है. चुनाव आयोग के सूत्रों ने शुक्रवार को यह संकेत देते हुए लोकसभा चुनाव के साथ कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव भी कराने की संभावना व्यक्त की है. मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल आगामी तीन जून को खत्म होगा.
यह भी पढ़ेंः Opinion Poll 2019: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कामकाज से खुश जनता, बीजेपी को लगा झटका
इसके मद्देनजर आयोग ने चुनाव किस महीने में और कितने चरण में कराये जाने हैं, यह तय करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है. आयोग ने 2004 में लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की 29 फरवरी को चार चरण में, 2009 में दो मार्च को पांच चरण में और 2014 में पांच मार्च को नौ चरण में कराने की घोषणा की थी.
यह भी पढ़ेंः NN Opinion poll हरियाणा: मोदी PM पद की पहली पसंद, बीजेपी को मिलेगी पांच सीटें लेकिन कांग्रेस से कड़ी टक्कर
सूत्रों ने बताया कि आम चुनाव का समय और चरण तय करने की प्रक्रिया शुरु हो गई है. सूत्रों ने इस बात से भी इनकार नहीं किया कि लोकसभा चुनाव के साथ ही आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव कराने की संभावना पर विचार किया जा सकता है. सिक्किम विधानसभा का कार्यकाल आगामी मई तथा आंध्र प्रदेश, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल आगामी जून में पूरा हो रहा है.
यह भी पढ़ेंः General Election 2019: न कार्यकर्ता न जनाधार, UP में कैसे होगा कांग्रेस का बेड़ा पार
इस बीच जम्मू कश्मीर विधानसभा भी पिछले साल नवंबर में भंग किए जाने के कारण नई विधानसभा के गठन की छह महीने की निर्धारित अवधि इस साल मई में पूरी होने से पहले चुनाव आयोग के लिये राज्य में चुनाव कराना अनिवार्य है. जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने का फैसला हालांकि राज्य में पुख्ता सुरक्षा इंतजामों की पुष्टि पर ही निर्भर है.
यह भी पढ़ेंः रोचक तथ्य : करीब 65 साल में आधी सीटों पर आज तक नहीं चुनी गई एक भी महिला सांसद
जम्मू कश्मीर विधानसभा का छह साल का निर्धारित कार्यकाल 16 मार्च 2021 तक था लेकिन बहुमत वाली सरकार के गठन की संभावनायें समाप्त होने के आधार पर इसे नवंबर 2018 में ही भंग कर दिया गया.
पिछले तीनों लोकसभा चुनाव 9 चरणों में हुए थे, ये थीं तारीखें
- पहला चरण: 7 अप्रैल 2014 (दो राज्य की छह सीटें)
- दूसरा चरण: 9 अप्रैल 2014 (पांच राज्य की सात सीटें)
- तीसरा चरण: 10 अप्रैल 2014 (14 राज्य की 92 सीटें)
- चौथा चरण: 12 अप्रैल 2014 (तीन राज्य की पांच सीटें)
- पांचवा चरण: 17 अप्रैल 2014 (13 राज्य की 122 सीटें)
- छठा चरण: 24 अप्रैल 2014 (12 राज्य की 117 सीटें)
- सातवां चरण: 30 अप्रैल 2014 (नौ राज्य की 89 सीटें)
- आठवां चरण: 7 मई 2014 (सात राज्यों की 64 सीटें)
- नौवां चरण: 12 मई 2014 (तीन राज्य की 41 सीटें)
लोकसभा की सभी सीटों और तीन राज्यों की विधानसभा के चुनाव नतीजे 16 मई को आये थे.
Source : News Nation Bureau