राजस्थान में लोकसभा चुनावों का रण अब तेज होने जा रहा है. बीजेपी और कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) नरेंद्र मोदी और अमित शाह के दम पर राजस्थान (Rajasthan) में मिशन-25 के लक्ष्य को पूरा करना चाहती है. वहीं कांग्रेस (Congress) पार्टी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सभाओं के जरिए जीत की आस में है. कांग्रेस में सोनिया-राहुल गांधी समेत 40 दिग्गज नेता प्रचार करेंगे.
यह भी पढ़ें- Lok sabha Election First Phase Live: उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों पर अब तक 13 फीसद मतदान
लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के लिए राजस्थान में कांग्रेस (Congress) के प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई. इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी समेत 40 दिग्गज नेता राजस्थान में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे. कांग्रेस की सूची में शामिल स्टार प्रचारकों में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी वाड्रा, राजस्थान के पार्टी प्रभारी अविनाश पांडे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, भूपेश बघेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल, आनंद शर्मा, मुकुल वासनिक के नाम हैं.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के पास है इतने करोड़ रुपये की संपत्ति, पिछले 5 साल में हुआ इतना इजाफा
इसके अलावा शत्रुघ्न सिन्हा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, कुमारी शैलजा, नवजोत सिंह सिद्धू, राजबब्बर, मोहन प्रकाश, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हार्दिक पटेल के नाम शामिल है. अश्क अली टांक, धीरज गुर्जर, मास्टर भंवरलाल मेघवाल, दीपेंद्र सिंह शेखावत, रमेश मीणा, गिरिजा व्यास, बीडी कल्ला और महेंद्रजीत सिंह मालवीय भी राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में कांग्रेस के लिए प्रचार कर वोट मांगेंगे. कांग्रेस में अजमेर बॉलीवुड स्टार सलमान और कैटरीना भी प्रचार करेंगे.
यह भी पढ़ें- Loksabha Election 2019: राजस्थान में 13 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया पूरी, इतने नामांकन हुए रद्द
वहीं दूसरी ओर, राजस्थान में बीजेपी (BJP) के स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पूर्व सीएम वसुंधरा तक 40 नेता शामिल हैं. अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गड़करी, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, शिवराज सिंह चौहान, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, मुख्तार अब्बास नकवी, योगी आदित्यनाथ, हेमा मालिनी, प्रकाश जावड़ेकर, वसुंधरा राजे, ओम प्रकाश माथुर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश मेघवाल, राजेंद्र सिंह राठौड़, नारायण लाल पंचारिया, कालू लाल गुर्जर, रामकुमार वर्मा, सतीश पूनिया, यूनुस खान शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान : भाषण और वादों तक सिमटा महिला सशक्तिकरण, कांग्रेस 16 और बीजेपी 8 फीसदी पर अटकी
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान में दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण के लिए 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे, जबकि 6 मई को दूसरे चरण की वोटिंग होगी.
Source : News Nation Bureau