समाजवादी पार्टी में रहकर कभी एक-दूसरे के धुर-विरोधी रहे जया प्रदा और आजम खान इस बार लोकसभा चुनाव में रामपुर सीट से आमने-सामने हैं. रामपुर में जया प्रदा भारतीय जनता पार्टी और आजम खान समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. ऐसे में जया प्रदा लगातार आजम खान पर तीखे हमले बोल रहीं है और उन पर गंभीर आरोप लगा रही हैं. शुक्रवार को जया प्रदा ने एक बार फिर रामपुर को छोड़ने की वजह जनता को बताई.
यह भी पढ़ें- बदायूं में बोले अमित शाह, महागठबंधन की कोई नीति नहीं है, कोई नेता नहीं है
बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा ने आजम खान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, 'आजम खान साहब मैंने आपको भाई कहा, लेकिन मुझे बहन के नाम से बद्दुआ दी, आपने मुझे जलील किया. क्या हमारे भाई कभी इस नजर से देखते हैं कि मैं नाचने वाली हूं ? इसलिए मैं रामपुर छोड़कर जाना चाहती थी.'
जया प्रदा ने आगे कहा, 'मैंने मुलायम सिंह को भी बताया कि मेरी अश्लील तस्वीरें रामपुर में घुमा रहे हैं, मुझे बचाएं. लेकिन रामपुर में किसी भी नेता ने मुझे बचाने की कोशिश नहीं की तो मुझे रामपुर मजबूरी में छोड़ के जाना पड़ा.'
यह भी पढ़ें- तमिलनाडु में पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज, मुझे हटाने के लिए सभी भ्रष्ट हुए एक
इससे पहले रामपुर से नामांकन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए जया प्रदा भावुक हो गई थीं. लोगों को संबोधत करते हुए उनकी आंखों में आंसू आ गए थे. इस दौरान उन्होंने आजम खान पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा था कि मैं यहां से जुड़ी हूं और गरीब के लिए काम करना चाहती हूं. पहले भी मैं यही चाहती थी, लेकिन ये लोग करने नहीं देते.
यह वीडियो देखें-
Source : News Nation Bureau