Chhattisgarh Election Result Live: सरगुजा में बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह जीतीं

पिछले ढाई महीने तक चले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के नतीजों की गिनती जारी है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Chhattisgarh  Election Result Live: सरगुजा में बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह जीतीं
Advertisment

पिछले ढाई महीने तक चले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के नतीजों की गिनती शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ की 11 संसदीय सीटों पर भी मतगणना शुरू हो गई है.  90 विधानसभा क्षेत्रों में 27 मतगणना केंद्रों में 5184 मतगणनाकर्मी और माइक्रोऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं. कम मतदान केंद्रों वाले विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए 14-14 टेबल और अधिक मतदान केंद्रो वाले क्षेत्रा की मतगणना के लिए 21-21 टेबल लगाए हैं. लोकसभावार 14 से 22 राउंड में गणना होगी. लोकसभा चुनाव के लिए 41,197 निर्वाचन कार्मिकों को पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे, जिसमें से 22,901 प्राप्त हो चुके हैं. जबकि 17,223 पंजीकृत सर्विस मतदाताओं को ऑनलाईन पोस्टल बैलेट भेजे गए थे, इसमें से 10,803 प्राप्त हो चुके हैं.

Source : News Nation Bureau

Announcement loksabha election Result 2019 chhattisgarh election result Election Results 2019 Live Updates: Get Here Lok Sabha Chunav Results Live Coverage on Counting of Votes Leading/Trailing Candidates Chhattisgarh 11 Loksabha Seats Election Hig
Advertisment
Advertisment
Advertisment