लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर 6 मई को मतदान होगें. इसमें बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 29, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल की 7 सीटें शामिल हैं. पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में इन 51 सीटों में से भाजपा ने 39, कांग्रेस ने 2, टीएमसी ने 7 और अन्य ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की. NewsState.com आपके लिए लाया है सारे प्रत्याशियों की कुंडली. तो देर किस बाद की नीचे टेबल में आपके नेता या जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं उसकी पूरी डिटेल यहां है...
सौजन्य से एडीआर
6 मई (सोमवार) को पांचवे चरण का चुनाव होगा. इस दिन 7 राज्यों की 51 सीटों पर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, झारखंड और मध्य प्रदेश में चुनाव कराए जाएंगे. आइए जानते हैं पांचवे चरण के चुनाव की अहम तारीखें-
पांचवें चरण की अधिसूचना 10 अप्रैल को जारी हुई थी
-10 अप्रैल, 2019: चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही नामांकन शुरू हुए थे
-18 अप्रैल, 2019 : नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था
-20 अप्रैल, 2019 : नामांकन पत्रों की जांच हुई
-22 अप्रैल, 2019 : नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख थी
-6 मई, 2019 : मतदान
पांचवें चरण में बिहार-5 सीटें, राजस्थान -12 सीटें, उत्तर प्रदेश-14 सीटें, पश्चिम बंगाल-7 सीटें, जम्मू कश्मीर- 2सीटें, झारखंड- 4सीटें, मध्यप्रदेश-7 सीटों पर चुनाव होगा.
बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव सात चरण में होगा. जबकि पिछली बार 2014 में लोकसभा चुनाव 9 चरणों में कराया गया था. इस बार 90 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं.
Source : News Nation Bureau