LokSabha 2019: BJP के दिग्गज नेता का बड़ा बयान, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी ने खुद ही चुनाव लड़ने से किया इंकार

भाजपा नेता की यह टिप्पणी जोशी के एक खुले पत्र के बीच आई है. इस पत्र में जोशी ने दावा किया कि उन्होंने खुद इनकार नहीं किया, बल्कि पार्टी ने उन्हें 2019 का चुनाव न लड़ने को कहा है

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
LokSabha 2019: BJP के दिग्गज नेता का बड़ा बयान, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी ने खुद ही चुनाव लड़ने से किया इंकार

दोनों वरिष्ठ नेताओं को स्टार प्रचारकों की सूचि से भी बाहर रखा गया है

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी व लालकृष्ण आडवाणी ने खुद इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार किया है. टीवी चैनलों पर हालांकि यह दिखाया जा रहा है कि आडवाणी और जोशी टिकट काटे से नहीं, बल्कि उसके तरीके से आहत हैं. मुरली मनोहर जोशी ने कहा है कि उन्हें खुशी होती, अगर अमित शाह खुद आकर उनसे चुनाव न लड़ने का आग्रह करते. वह पार्टी महासचिव रामलाल से कहलवाए जाने से आहत हैं. दूसरी ओर, विजयवर्गीय ने कहा, "आडवाणी जी व डॉ.मुरली मनोहर जोशी ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. इसी तरह से मैंने भी लड़ने से इनकार कर दिया. अगर कोई अनिच्छुक है तो पार्टी क्या उसे टिकट देगी."

ये भी पढ़ें- IPL 12: जॉस बटलर को आउट करने के बाद अश्विन ने बल्लेबाजों से कही ये बातें, विकेट लेने की वजह भी बताई

विजयवर्गीय ने यहां 3 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में होने वाली जनसभा की तैयारियों का जायजा लेने के बाद यह बात कही. यह पूछे जाने पर कि क्या दोनों वरिष्ठ नेताओं ने आगामी चुनावों में लड़ने की अनिच्छा को लेकर नेतृत्व को कोई पत्र लिखा है, इस पर विजयवर्गीय ने कहा कि इसका संदेश संगठन मंत्री को भेज दिया गया है. भाजपा नेता की यह टिप्पणी जोशी के एक खुले पत्र के बीच आई है. इस पत्र में जोशी ने दावा किया कि उन्होंने खुद इनकार नहीं किया, बल्कि पार्टी ने उन्हें 2019 का चुनाव न लड़ने को कहा है. इससे पहले, भाजपा ने आडवाणी को टिकट देने से इनकार किया और उनकी जगह गुजरात के गांधीनगर से पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को टिकट दे दिया.

ये भी पढ़ें- IPL 12, DC vs CSK: इतिहास गवाह है.. चेन्नई के आगे घुटने टेक देती है दिल्ली, देखें दोनों टीमों के Head TO Head आंकड़े

दोनों वरिष्ठ नेताओं को उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों में प्रचार करने वाले 40 नेताओं की सूची से भी बाहर रखा गया है. उधर, बिहार में भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को इस बात का मलाल है कि उनसे पूछे बगैर नवादा से उनका टिकट काटकर उन्हें बेगूसराय से उम्मीदवार बना दिया गया है. नवादा में पांच साल किए काम का फायदा लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) उठाएगी. गिरिराज को बेगूसराय में वामदलों के साझा उम्मीदवार छात्रनेता कन्हैया कुमार व राजद के तनवीर हसन का सामना करना है.

Source : IANS

General Elections Loksabha Elections Lal Krishna Advani Kailash Vijayvargiya Murali Manohar Joshi Loksabha Elections 2019 General Elections 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment