Advertisment

News State Exit Poll 2019 Delhi: दिल्ली में कांग्रेस-आप का होगा सूपड़ा साफ, खिल सकता है कमल

देश भर में रविवार 19 मई को आखिरी चरण के चुनाव खत्म हुए हैं. अब 23 तारीख को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठेगा, इसका फैसला होगा.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
News State Exit Poll 2019 Delhi: दिल्ली में कांग्रेस-आप का होगा सूपड़ा साफ, खिल सकता है कमल

Delhi in Lok Sabha Election

Advertisment

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के आखिरी चरण का मतदान खत्म हो चुका है. अब जनता को चुनाव के नतीजों का इंतजार है. हालांकि नतीजों से पहले हर कोई जानना चाहता है कि अबकी बार किसकी सरकार बनेगी ? इसी के मद्देनजर मतदान खत्म होते ही NewsState.com आपके लिए दिल्ली (Delhi) का सबसे सटीक एग्‍जिट पोल (Exit Poll) लेकर आया है. इस Exit Poll में दिल्ली में हुए मतदान के दौरान मतदाताओं के रुझान का जायजा लेकर यह समझने का प्रयास किया गया है कि इस बार किस दल को कितनी सीटें मिल सकती हैं.

आइये जानते हैं कि कैसी तस्वीर सामने आ रही है दिल्ली से-

Exit Polls से जुड़ी सारी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- Click Here

News State के एग्जिट पोल के हिसाब से दिल्ली लोकसभा सीटों पर वोट शेयर का समीकरण-

दिल्ली में बीजेपी को 45 फीसदी वोट शेयर मिलने की उम्मीद है.

दिल्ली में कांग्रेस को 19 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 27 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है.

जबकि अन्य पार्टियों को 6 फीसदी वोट शेयर मिल सकते हैं.

जबकि नोटा पर दिल्ली में 3 फीसदी वोट गिरने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- News State Exit Poll 2019 Uttarakhand: उत्तराखंड में कांग्रेस को मिल सकती है निराशा, फिर खिल सकता है कमल

News State के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली लोकसभा सीटों का हिसाब किताब-

  • बीजेपी को दिल्ली में 7 सभी सीटों पर जीत हासिल हो सकती है.
  • कांग्रेस के खाते में कोई सीट नहीं आएगी.
  • आम आमदी पार्टी के खाते में कोई सीट नहीं आएगी.
  • अन्य के भी खाते में कोई सीट नहीं आएगी.

दिल्ली में चला मोदी का जादू

यह भी पढ़ें: Exit poll के बाद नतीजों में अगर बहुमत से चूका NDA तो इस फॉर्मूले पर काम कर रहा विपक्ष

दिल्ली में बीजेपी एक बार फिर सातों सीटों पर कब्जा करती दिख रही है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल रहा था. हालांकि अंतिम परिणाम तो 23 मई को मतगणना के बाद ही पता चला जाएगा, लेकिन फिलहाल एक्जिट पोल कांग्रेस औऱ आप के लिए अच्छे संकेत नहीं दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: South India News State Exit Poll 2019: चंद्रबाबू नायडू को झटका तो जगन मोहन के पक्ष में हवा

दिल्ली में बीजेपी को हराने के लिए आम आदमी पार्टी ने हर तरह का दांव अपनाया. 2014 में कांग्रेस को पानी पी-पी कर भ्रष्टाचार के लिए दोष देने वाले आप के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कांग्रेस से गठबंधन के लिए रिरियाते नजर आए.

HIGHLIGHTS

  • News State के एग्जिट पोल के हिसाब से दिल्ली लोकसभा सीटों पर वोट शेयर का समीकरण
  • News State के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली लोकसभा सीटों का हिसाब किताब
  • जानिए दिल्ली लोकसभा सीटों के बारें में पूरी जानकारी

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi BJP congress Loksabha election results exit poll AAP Exit Poll 2019 Loksabha Elections 2019 india election results election results 2019 india 23 may chunav result 23 may election result Delhi Exit Poll 2019
Advertisment
Advertisment