लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने के लिए लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह-सुबह ही लोग मतदान केंद्र के बाहर लंबी-लंबी कतारों में देखे गए. इसके अलावा चौथे चरण के चुनाव में उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद साक्षी महराज, कांग्रेस प्रत्याशी अनु टंडन और फरूखाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद ने वोट डाल दिया है. इसी के साथ सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं.
वोट डालने के बाद साक्षी महाराज ने कहा, 'सारा देश प्रखर राष्ट्रवाद पर अपना मतदान कर रहा है. हमारी पार्टी का उद्देश्य सबका साथ सबका विकास है और हम उसी आधार पर चल रहे हैं. किसी का तुष्टीकरण नहीं. सबको न्याय मिले. विरोधी दलों के पास मोदी के विकास के आगे कुछ नहीं है. महागठबंधन जनता के बीच में ठगबंधन साबित हो गया है. सभी की जमानत जब्त हो जाएगी. एक बार फिर यहां से भाजपा भारी बहुमत से जीतेगी.'
कांग्रेस प्रत्याशी अनु टंडन ने कहा, 'यहां कई प्रकार के मुद्दे हैं. बिजली, पानी, स्वास्थ्य और बच्चों के रोजगार का मुद्दा अहम है. यहां मेरा परिवार है. लोग इसी नाते मेरे पास आते हैं. उन्नाव मेरा घर होने के नाते सारे बाहरी लोग इस बार हार जाएंगे. जनता एक बार फिर कांग्रेस पर भरोसा करेगी.'
वहीं, फरुखाबाद से कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने भी अपने निर्वाचन क्षेत्र में वोट डाला. खुर्शीद के खिलाफ बसपा के मनोज अग्रवाल और भाजपा के मुकेश राजपूत चुनाव मैदान में हैं. वोट डालने के बाद सलमान खुर्शीद ने कहा, 'इस बार के चुनाव में लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. मैं सकारात्मक परिणाम की उम्मीद कर रहा हूं. (कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल गांधी और (महासचिव) प्रियंका गांधी ने अच्छे-अच्छे लोगों की हवा निकाल दी है.'
चौथे चरण में प्रदेश में कई राजनीतिक दिग्गजों की साख दांव पर है. कानपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल व योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी, उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज व पूर्व सांसद कांग्रेस की अनु टंडन कन्नौज से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव, फरुखाबाद से पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, धौरहरा से पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद और इटावा से पूर्व केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया चुनाव मैदान में हैं.
Source : IANS