उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोकसभा सीट देश के सबसे चर्चित निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले इस लोकसभा सीट पर यूपी के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार 5 बार यहां के सांसद चुने गए. 2017 यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ को प्रदेश का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया था. सीट खाली होने के बाद गोरखपुर में उपचुनाव हुए, जिसमें समाजवादी पार्टी के प्रवीण कुमार निषाद सांसद चुने गए. हालांकि बाद में प्रवीण ने समाजवाजी पार्टी छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने फिल्म अभिनेता रवि किशन को मैदान में उतारा है. इस बार रवि किशन की सीधी टक्कर समाजवादी पार्टी के रामभुआल निषाद से है. कांग्रेस ने इस सीट से मधुसूदन तिवारी पर दांव लगाया है.
Source : Sunil Chaurasia